{“_id”:”695615d6cc041400d50ad1b5″,”slug”:”ikkis-movie-review-in-hindi-dharmendra-agastya-nanda-simar-bhatia-and-jaideep-ahlawat-2026-01-01″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ikkis Movie Review: युद्ध को लेकर सवाल करती है ‘इक्कीस’, भावुक कर देंगे धर्मेंद्र; अगस्त्य भविष्य के सुपरस्टार”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
Movie Ikkis Review: दिग्गज दिवंगत कलाकार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म से दो नए कलाकारों अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने भी डेब्यू किया है। यहां जानिए कैसी है यह फिल्म?

‘इक्कीस’ मूवी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
इक्कीस
कलाकार
अगस्त्य नंदा
,
जयदीप अहलावत
,
सिमर भाटिया
और
धर्मेंद्र
लेखक
अरिजीत बिस्वास
,
श्रीराम राघवन
और
पूजा सुरती
निर्देशक
श्रीराम राघवन
निर्माता
दिनेश विजन
और
बिन्नी पड्डा
रिलीज डेट
1 जनवरी 2026
विस्तार
कुछ कहानियां आपके ऊपर गहरा असर कर जाती हैं। गर्व महसूस करवाती हैं, आंसू दे जाती हैं और दिल छू जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी पर बनी फिल्म है ‘इक्कीस’। फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक कई ऐसे सीन हैं जो आपको झकझोरते हैं। सोचने पर मजबूर करते हैं कि युद्ध क्यों होते हैं।
कहानी
यह कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की हिम्मत और उनके जज्बे की है। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में वो शहीद हो गए थे। फिल्म में अरुण की कहानी को उनके पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल के नजरिए से पेश किया है, जो युद्ध के 30 साल बाद पाकिस्तान जाते हैं। कहानी को कुछ इस तरह डेवलप किया गया है कि आप पहले अरुण को जानते हैं और फिर युद्ध की स्थिति और उससे गुजरने वाले फौजियों पर क्या गुजरती है वो समझते हैं। फिल्म की कहानी को सिर्फ वॉर सीन तक सीमित नहीं रखा है, इसमें इमोशंस की भी कई परतें हैं।