यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने नए साल के संबोधन में कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहता है, लेकिन वे ऐसा कोई भी शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे जो उसकी संप्रभुता को कमजोर करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे किसी भी ऐसे समझौते को अस्वीकार कर देंगे जिसे वे कमजोर या कम समय तक चलने वाला मानते हैं।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में किए ड्रोन हमले; बच्चों सहित छह घायल
जेलेंस्की ने क्या कहा?
बुधवार देर रात अपने कार्यालय से दिए गए 21 मिनट के संबोधन में जेलेंस्की ने लगभग चार वर्षों के संघर्ष के बाद यूक्रेनी जनता में बढ़ती थकान को स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस थकान को पराजय नहीं समझा जाना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन शांति चाहता लेकिन किसी भी कीमत पर नहीं। हम युद्ध का अंत चाहते हैं यूक्रेन का नहीं। उन्होंने आगे कहा, “हम बहुत थक गए हैं क्या इसका मतलब यह है कि हम आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं? जो कोई भी ऐसा सोचता है, वह बहुत बड़ी भूल कर रहा है।”
समझौता अंतिम चरण में
राष्ट्रपति ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व में हाल के राजनयिक प्रयासों से बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसमें पिछले सप्ताह फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुई बातचीत भी शामिल है। उन्होंने कहा, “शांति समझौता 90 प्रतिशत तैयार है केवल 10 प्रतिशत बाकी है। उस 10 प्रतिशत में सब कुछ शामिल है। यही वह हिस्सा है जो शांति, यूक्रेन और यूरोप का भविष्य तय करेगा।”
यह संबोधन ऐसे समय आया है जब संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों ने एक समझौते की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। रूस अभी भी यूक्रेन के लगभग 20 प्रतिशत भूभाग पर नियंत्रण बनाए हुए है और किसी भी समझौते के हिस्से के तौर पर पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर पूरा कंट्रोल चाहता है।
ये भी पढ़ें: Military Exercises: चीनी युद्धाभ्यास पर बोला ताइवान ‘एक लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर होगा इसका असर’
रूस का रुख
वहीं दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नए साल की पूर्व संध्या के संबोधन में सैनिकों को ‘नायक’ बताते हुए रूसियों से विजय पर विश्वास रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा “हमें आप पर और हमारी जीत पर विश्वास है।” इस बीच, क्रेमलिन ने नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के आवास के निकट मानवरहित विमान (ड्रोन) हमलों का आरोप लगाते हुए अपनी बातचीत की शर्तों को कठोर करने की बात कही है। मास्को ने इसे आतंकवादी हमला बताया है, हालांकि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध प्रमाणों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
अन्य वीडियो-