‘शाहरुख का कोई चरित्र नहीं, वो देशद्रोही हैं…’, देवकीनंदन ठाकुर के बाद अब इस कथावाचक ने साधा एक्टर पर निशाना – Jagadguru Swami Rambhadracharya Attacks On Shah Rukh Khan Says His Actions Have Been Those Of A Traitor


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों विवादों में आ गए हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि आईपीएल में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। दरअसल, केकेआर ने हाल ही में हुई आईपीएल की निलामी में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को करोड़ों की कीमत पर खरीदा है। इसके बाद से ही शाहरुख और केकेआर सनातन गुरुओं के निशाने पर हैं।

शाहरुख खान हीरो नहीं


कथावाचक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान पर बांग्लादेशी क्रिकेटर को अपनी आईपीएल टीम में शामिल किए जाने पर निशाना साधा है। रामभद्राचार्य से जब शाहरुख को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान हीरो नहीं हैं। उसका कोई चरित्र नहीं है। उनके सारे काम एक गद्दार जैसे रहे हैं। उनके सारे कृत्य हमेशा से एक गद्दार की तरह रहे हैं।’

 

 





Source link