साल बदला पर नहीं बदले हालात:दिल्ली की फिजा में जहर बरकरार, अगले सात दिनों में और गहराएगा सांसों पर संकट – Delhis Air Quality In Very Poor Category Noida Most Polluted In Ncr


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Thu, 01 Jan 2026 08:58 PM IST

एनसीआर में दिल्ली के बाद नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 367 दर्ज किया गया, यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, गाजियाबाद में 356, गुरुग्राम में 312 और ग्रेटर नोएडा में 352 एक्यूआई दर्ज किया गया।


Delhis air quality in very poor category Noida most polluted in NCR

दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार
– फोटो : AI Image



विस्तार


राजधानी में नए साल के अवसर पर भी लोगों को जहरीली फिजा से राहत नहीं मिली। ऐसे में मौसमी दशा खराब होने के चलते हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। गुरुवार सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से हुई। वहीं, पूरे दिन आसमान में स्मॉग की मोटी चादर भी दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी महसूस हुई। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें बुधवार की तुलना में 7 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई।

Trending Videos



Source link