बांग्लादेश की राजनीति में एक बार फिर तीखा आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। बांग्लादेश राष्ट्रीय पार्टी (बीएनपी) की स्थायी समिति के सदस्य नजरुल इस्लाम खान ने अपदस्थ पीएम शेख हसीना पर पार्टी अध्यक्ष और पूर्व पीएम खालिदा जिया की मृत्यु के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है। खालिदा जिया के नमाज-ए-जनाजा से पहले नजरुल ने कहा, 8 फरवरी, 2018 को खालिदा जिया को हसीना के निजी प्रतिशोध का शिकार होने के बाद जेल भेजा गया, लेकिन जेल से बाहर आने पर उनकी हालत गंभीर बनी रही।
इस्लाम ने कहा जिया की लंबी कैद, उनका पर्याप्त चिकित्सा देखभाल से वंचित रहना और विदेश में इलाज कराने पर प्रतिबंध ने उनके स्वास्थ्य को गंभीर क्षति पहुंचाई व अंततः उनकी मृत्यु का कारण बना। उन्होंने मेडिकल विशेषज्ञों की राय के हवाले से कहा, चार साल की नजरबंदी के दौरान विदेश में इलाज कराने का मौका न मिलने के कारण उनकी बीमारी और बिगड़ गई। अंततः उनकी मृत्यु हो गई। नसरुल ने कहा, हसीना कभी भी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो पाएंगी।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh: खालिदा जिया के जनाजे में जुटे दक्षिण एशियाई नेता, मोहम्मद यूनुस बोले- जिंदा है सार्क की भावना
हसीना का देश को अंधकार से बचाने का आग्रह
बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष और पूर्व पीएम शेख हसीना ने सोशल मीडिया पर साझा नव वर्ष संदेश में लोगों से देश को अंधकार के इस सफर से बचाने के लिए एकजुट होने का अपील की और शुभकामनाएं दीं। वह बोलीं, यह साल अतीत के दुखों-कष्टों को मिटा दे, गलतियों-कमियों को सुधारे और सभी के लिए यादगार वर्ष बने। यह देश सभी लोगों का हो – चाहे उनका धर्म, रंग, वर्ग, पेशा या जातीय पहचान कुछ भी हो।