ड्रम के बाद नीले सूटकेस में मिली लाश:72 घंटे से रखा महिला का शव…हाथ में बना है ऐसा टैटू; नहीं हो सकी पहचान – Body Has Been Kept For 72 Hours And Woman Has Not Yet Been Identified


संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 02 Jan 2026 08:55 AM IST

शव की हालत बेहद खराब स्थिति में है। पानी में अधिक समय तक रहने के कारण शव फूल गया है और कुछ अंग गल चुके हैं। महिला के गले पर घाव के निशान और हाथ पर एक टैटू पाए गए हैं। 


Body has been kept for 72 hours and woman has not yet been identified

नीले बैग में मिला महिला का शव
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हरियाणा के कैथल में सिलाखेड़ा रोड पर 30 दिसंबर को ड्रेन में नीले रंग के सूटकेस में मिली करीब 30 वर्षीय महिला के शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल के शव गृह में रखे गए शव को आज 72 घंटे पूरे हो जाएंगे। पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है।

Trending Videos



Source link