Ikkis Dharmendra Agastya Nanda Movie And Dhurandhar Avatar Fire And Ash Thursday Film Box Office Collection – Entertainment News: Amar Ujala



नए साल पर फिल्म ‘इक्कीस’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। जबकि 28 दिन से फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए बैठी है। इनके अलावा ‘तू मेरी मैं तेरा…’ और ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ जैसी फिल्में भी थिएटर में मौजूद हैं। जानिए, गुरुवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है। 




Trending Videos

Ikkis Dharmendra Agastya Nanda Movie And Dhurandhar Avatar Fire And Ash Thursday Film Box Office Collection

फिल्म ‘इक्कीस’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


इक्कीस ने पहले दिन की कितनी कमाई 

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘इक्कीस’ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म का कलेक्शन बेहतर ही कहा जाएगा, क्योंकि अगस्त्य नंदा एक न्यू कमर हैं। जबकि ओपनिंग डे पर इतना ही कलेक्शन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ ने किया था, जबकि यह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे जैसे चर्चित कलाकारों की फिल्म थी, जो इंडस्ट्री में कई साल से अभिनय कर रहे हैं।


Ikkis Dharmendra Agastya Nanda Movie And Dhurandhar Avatar Fire And Ash Thursday Film Box Office Collection

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


कार्तिक आर्यन की फिल्म का बुरा हाल

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने आठवें दिन सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 30.2 करोड़ है। यह फिल्म ‘धुरंधर’ और ‘इक्कीस’ जैसी फिल्मों के आगे खुद की कमाई बढ़ाने में नाकामयाब रही है। 


Ikkis Dharmendra Agastya Nanda Movie And Dhurandhar Avatar Fire And Ash Thursday Film Box Office Collection

धुरंधर
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


‘धुरंधर’ ने नए साल पर भी किया जबरदस्त कलेक्शन 

‘धुरंधर’ के लिए नए साल का पहला दिन भी कमाल का रहा, फिल्म ने रिलीज के 28 दिन बाद भी अपने कलेक्शन में कमी नहीं आने दी है। फिल्म ने गुरुवार को 15.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन 739 करोड़ रुपये हो चुका है। 


Ikkis Dharmendra Agastya Nanda Movie And Dhurandhar Avatar Fire And Ash Thursday Film Box Office Collection

फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


‘अवतार-फायर एंड ऐश’ का क्या रहा कलेक्शन? 

इन दिनों जेम्स कैमरून निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी सिनेमाघरों में मौजूद है। इस फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 159.90 करोड़ रुपये हो चुका है। 




Source link