नए साल पर कंझावला जैसा कांड:पुलिस का लोगो लगी कार ने स्कूटी सवार को 10km घसीटा… सड़क लाल, शव के उड़े चीथड़े – Car With Mirzapur Police Logo Dragged A Scooter Rider For 10 Kilometers


अमर उजाला नेटवर्क, अदलहाट/शेरवां (मिर्जापुर)
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 02 Jan 2026 10:54 AM IST

कार सवार ने स्कूटी पर बैठे धर्मेंद्र को पहले टक्कर मारी, फिर 10 किमी. तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार ने कंबल वितरण के लिए खड़े लोगों को भी कुचल दिया। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा भाग गया।


Car with Mirzapur Police logo dragged a scooter rider for 10 kilometers

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली के कंझावला में साल 2023 में 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 की मध्य रात एक युवती की कार से घसीटने से मौत हो गई थी। कार उसे 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक घसीटते हुए ले गई थी। ऐसा ही मामला यूपी के मिर्जापुर जिले के शेरवां क्षेत्र में सामने आया। बीते गुरुवार को अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली खास गांव के पास दोपहर सवा एक बजे कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद स्कूटी सवार धर्मेंद्र कार में फंस गया। पुलिस का लोगो लगी कार धमेंद्र को घसीटते हुए भागने लगी। रास्ते में कंबल वितरण के लिए आए लोगों को भी कार ने टक्कर मारी। 10 किमी दूर शेरवां चौकी के आगे चंदौली के मझगवां जाकर कार युवक समेत सड़क किनारे खेत में उतर गई। इस दौरान 10 किमी तक की सड़क खून से लाल हो गई। 

Trending Videos



Source link