बॉलीवुड की चर्चित फ्रेंचाइजी ‘ओह माई गॉड’ एक बार फिर बड़े स्तर पर वापसी करने की तैयारी में है। फ्रेंचाइजी की नई फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता बनी हुई थी और अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं। अगर यह खबर पुख्ता होती है, तो यह दोनों कलाकारों की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इसी साल शुरू होगी शूटिंग
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि ‘ओह माई गॉड’ इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और फिल्म की शूटिंग 2026 के मई से शुरू होने की योजना है। पहले और दूसरे भाग की तरह इस बार भी निर्देशन की कमान अमित राय संभाल रहे हैं, जिन्होंने पिछली फिल्म में सामाजिक मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से पेश कर दर्शकों और समीक्षकों की सराहना बटोरी थी।
यह खबर भी पढ़ें: 750 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंची ‘धुरंधर’, जानिए कहां टैक्स फ्री हुई रणवीर सिंह की फिल्म?
फिल्म की कहानी
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस बार फिल्म की कहानी पहले से कहीं ज्यादा बड़ी, संवेदनशील और समकालीन मुद्दों पर आधारित होगी। मेकर्स का फोकस केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज से जुड़े सवालों को मजबूती से सामने लाने पर है। अक्षय कुमार इस फ्रेंचाइजी को लेकर बेहद स्पष्ट रहे हैं कि तीसरे भाग में कहानी, भावनाएं और अभिनय- तीनों स्तरों पर स्केल बढ़ाया जाए।
कंटेंट-ड्रिवन किरदारों के लिए जानी जाती हैं रानी
रानी मुखर्जी के जुड़ने से फिल्म को एक नई गंभीरता और ताजगी मिलने की उम्मीद की जा रही है। रानी लंबे समय से अपने सशक्त और कंटेंट-ड्रिवन किरदारों के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उनका इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना कहानी को और मजबूती दे सकता है। माना जा रहा है कि फिल्म में अक्षय और रानी के बीच का डायनामिक दर्शकों के लिए कुछ नया और प्रभावशाली लेकर आएगा।
फ्रेंचाइजी के बारे में
‘ओह माई गॉड’ फ्रेंचाइजी ने हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है। पहले भाग में जहां आस्था और पाखंड के बीच के फर्क को दिखाया गया था, वहीं दूसरे भाग में सामाजिक सोच और नैतिक सवालों को केंद्र में रखा गया। अब तीसरे भाग से भी दर्शकों को उसी तरह की सोच को झकझोरने वाली लेकिन मनोरंजक कहानी की उम्मीद है।