धर्मेंद्र की वजह से सनी देओल ने की ‘बॉर्डर 2’; सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर याद आए पापा, वरुण धवन ने कही ये बड़ी बात – Sunny Deol Varun Dhawan And Ahan Shetty At Ghar Kab Aaoge Video Song Release Launch Event In Jaisalmer


फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने घर कब आओगे के लॉन्च इवेंट के दौरान दिलजीत दोसांझ को छोड़कर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। इस दौरान सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने जीप से सभी लोगों का अभिवादन करते हुए इवेंट में एंट्री की। बीएसएफ के जवानों की मौजूदगी में गाने के वीडियो को लॉन्च किया गया। इसके अलावा अहान शेट्टी एक बार फिर मंच पर आते ही सनी देओल के पैर छुते हुए नजर आए। सनी देओल इवेंट पर काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि फिलहाल वो कुछ ज्यादा कह नहीं पा रहे हैं। 

पिता धर्मेंद्र को सनी ने किया याद

इस दौरान सनी देओल ने कहा, ‘मैं जहां भी जाता हूं, मुझे अंदाजा नहीं था कि हम इतने सारे युवाओं को इतना कॉन्फिडेंस देंगे कि फ़िल्म देखने के बाद वे फ़ौज जॉइन करने का फैसला करेंगे। कई लोग मुझसे कहते हैं। इसी वजह से मैं आपके साथ हूं और आपका परिवार ही मेरा परिवार है। मेरा दिमाग अभी हिल गया है, इसलिए ज्यादा कुछ कह नहीं पा रहा हूं। पापा की फिल्म हकीकत देखकर ही मैंने फिल्में देखने का इरादा किया था।

‘पापा की विरासत आगे बढ़ा रहा हूं’

सनी ने कहा, बॉर्डर की शुरुआत यहीं से हुई थी। यह एक अद्भुत एहसास है। यह गाना सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि देश के प्रति एक गहरी भावना है। जब मुझे यह फिल्म ऑफर की गई, तो मैं समझ ही नहीं पाया कि क्या कहूं। मेरे पापा पहली बॉर्डर का हिस्सा थे और अब मैं उसी विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं।



Source link