कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने पिछले महीने 29 दिसंबर को अपनी बचपन की दोस्त अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली थी। अब रेहान ने अपनी मंगेतर अवीवा के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है। पिछले दिनों रेहान और अवीवा की सगाई की खबरें सामने आई थीं। हालांकि गांधी-वाड्रा परिवार की ओर से इस पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। अब रेहान ने अवीवा संग सगाई को ऑफिशियल कर दिया है।

रेहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अवीवा संग एक फोटो शेयर की है, जिसमें अवीवा भी टैग किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी और एक रिंग इमोजी बनाया है। इस तस्वीर से सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर बधाईयों की लाइन लग गया है। हालांकि यह तस्वीर किस जगह की है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि पिछले दिनों सगाई की जानकारी सामने आने के बाद वाड्रा परिवार रणथम्बौर पहुंचा था।

View this post on Instagram
कौन हैं रेहान वाड्रा, कितनी शिक्षा, पेशा क्या?
29 अगस्त 2000 को जन्मे रेहान वाड्रा प्रियंका और रॉबर्ट के बड़े बेटे हैं। दोनों की एक बेटी मिराया वाड्रा भी हैं। रेहान की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के श्री राम स्कूल और फिर उत्तराखंड के देहरादून में स्थित दून स्कूल में हुई है। इससे पहले उनके नाना राजीव गांधी और मामा राहुल गांधी भी कभी इसी स्कूल में पढ़े थे। रेहान की आगे की पढ़ाई ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में हुई है। रेहान ने स्कूल ऑफ ओरियंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (एसओएस) से राजनीति की पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें: Aviva Baig: कौन हैं अवीवा बेग? फोटोग्राफी में रखती हैं दिलचस्पी, बन सकती हैं गांधी-वाड्रा परिवार की बहू
हालांकि, राजनीति की पढ़ाई करने के बावजूद कुछ एक मौकों को छोड़ दें तो रेहान सक्रिय राजनीति से दूर ही रहे हैं। बताया जाता है कि रेहान के हाथ में पहली बार 10 साल की उम्र में उनकी मां प्रियंका का कैमरा आ गया था। इसके बाद शुरू हुआ उनका फोटोग्राफी का सफर धीरे-धीरे शौक और फिर पेशे में बदल गया। मुंबई के कोलाबा में स्थित आर्ट गैलरी- एपीआरई आर्ट हाउस (APRE) में रेहान की जो प्रोफाइल दर्शायी गई है, उसके मुताबिक वे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी और कमर्शियल फोटोग्राफी से जुड़े रहे हैं।
अवीवा ने की है मीडिया और मासकॉम की पढ़ाई
अवीवा के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वो दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता और संचार की पढ़ाई की। जबकि दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से ह्यूमिनिटीज में स्कूली शिक्षा पूरी की है। अवीवा एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं। जानकारी के मुताबिक, अवीवा ने मीडिया और संचार के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है।
खबर अपडेट की जा रही है….