कर्नाटक के बेल्लारी में बैनर लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद शुक्रवार को हिंसक झड़प में बदल गया। कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और भाजपा विधायक जी. जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत में गोली चलने से 26 वर्षीय राजशेखर की मौत हो गई। घटना के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और कहा कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कानून-व्यवस्था संभालने में लापरवाही के आरोप में बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक पवन नेज्जुर को निलंबित कर दिया गया। नेज्जुर ने एक जनवरी को ही पदभार संभाला था।
पुलिस के अनुसार, तीन जनवरी को प्रस्तावित वाल्मीकि प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम के बैनर जनार्दन रेड्डी के आवास के पास लगाने पर विवाद भड़का। बहस देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई, जिसके बाद फायरिंग हुई। इस मामले में भाजपा विधायक जी. जनार्दन रेड्डी, पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु सहित कई लोगों के खिलाफ चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए भी मामला दर्ज किया है। हालात काबू में रखने के लिए केएसआरपी और जिला सशस्त्र रिजर्व की 20 से अधिक टुकड़ियां तैनात की गई हैं। एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) आर. हितेंद्र ने बताया कि पांच निजी बंदूकें जब्त की गई हैं और लाइसेंस व नियमों के उल्लंघन की जांच जारी है।
कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। यह दल तुरंत बेल्लारी जाकर घटनास्थल का दौरा करेगा और पूरी स्थिति का आकलन कर पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगा।
गुरुवार शाम बेल्लारी शहर में एक प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पहले बैनर लगाने को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई। घटना के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल बन गया और पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।