देश की सबसे बड़ी और सबसे अमीर महानगरपालिका बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव 15 जनवरी को होने है। ऐसे में इस चुनाव के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक 453 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद अब 1,729 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इस बात की जानकारी बीएमसी ने बयान जारी कर दी। बयान में बताया गया कि नामांकन वापसी का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया था, जो शहर के 23 रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालयों में चला।
बीएमसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 3 जनवरी को सुबह 11 बजे से होगा और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। बता दें कि बीएमसी चुनाव के लिए 23 से 30 दिसंबर के बीच 11,391 नामांकन फॉर्म बांटे गए थे। इनमें से 2,516 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
ये भी पढ़ें:- Kerala: ‘क्रिकेट को अल्पसंख्यकों पर हमलों से न जोड़ें’, IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी की नीलामी पर बोले थरूर
16 जनवरी को होगी मतगणना
वहीं 31 दिसंबर को हुई जांच में 164 नामांकन रद्द कर दिए गए, जबकि 2,185 नामांकन सही पाए गए। सारी प्रक्रियाओं के बाद और नाम वापसी के बाद अब 1,729 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। मतगणना 16 जनवरी को होगी।
ठाणे महानगरपालिका की स्थिति
दूसरी ओर बात अगर ठाणे महानगरपालिका चुनाव में भी नामांकन वापसी के बाद स्थिति साफ हो गई है। यहां 269 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अब कुल 649 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ठाणे के वागले वार्ड में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली, जहां रिकॉर्ड 50 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया, लेकिन इसके बावजूद यहां 36 उम्मीदवार मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra Civic Polls: ‘मैं भी घोटाले का आरोपी…’, अजित पवार दागी प्रत्याशी उतारने के फैसले का बचाव कर बोले
कलवा क्षेत्र में 21 नामांकन रद्द किए गए, जो किसी एक क्षेत्र में सबसे ज्यादा हैं। उम्मीदवारों की संख्या के लिहाज से माजीवाड़ा-मानपाड़ा में 92, लोकमान्य-सावरकरनगर में 83 और कलवा में 82 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों शहरों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज होने की उम्मीद है।
अन्य वीडियो