Iran Protests Live:ईरान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी; अब तक मौतों का आंकड़ा 2571 पहुंचा; पढ़ें अपडेट्स – Iran Unrest Live Updates: Trump Warns Anti Khamenei Protester Execution Us Action Tehran Death Toll Hindi News


08:28 AM, 14-Jan-2026

निर्वासित युवराज रेजा पहलवी की अपील- संघर्ष जारी रखें

निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे देशवासियों, दुनिया अब आपकी आवाज और हिम्मत को सुन ही नहीं रही बल्कि इसका जवाब भी दे रही है। अभी आपने अमेरिका के राष्ट्रपति का संदेश सुना होगा कि मदद रास्ते में है। संघर्ष जारी रखें, जो आपने अभी तक किया है। इस सरकार को ऐसा भ्रम पैदा न करने दें कि सबकुछ सामान्य है। इस पूरे नरसंहार के बाद हमारे और इस सरकार के बीच खून का दरिया है। इन अपराधियों के नाम बचाकर रखें क्योंकि इन्हें इसकी सजा जरूर दी जाएगी।’ 

08:17 AM, 14-Jan-2026

Iran Protests LIVE: ईरान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी; अब तक मौतों का आंकड़ा 2571 पहुंचा; पढ़ें अपडेट्स

ईरान में सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की जा रही कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 2,571 हो गई है। यह दावा अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने बुधवार को किया। मानवाधिकार संगठन के अनुसार, मरने वालों में 2,403 लोग प्रदर्शनकारी थे, जबकि 147 लोग सरकार से जुड़े बताए गए हैं। इसके अलावा, 12 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है।  रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब तक 18,100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह आंकड़ा हाल के वर्षों में ईरान में हुए किसी भी आंदोलन की तुलना में कहीं अधिक है।





Source link