Daniel Stern:हॉलीवुड एक्टर डेनियल स्टर्न पर लगे गंभीर आरोप; मोटल में कर डाली ऐसी हरकत; फरवरी में होगी पेशी – Home Alone Movie Actor Daniel Stern Charged With Soliciting Prostitution In California Motel Incident


हॉलीवुड एक्टर डेनियल स्टर्न काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने वेंचुरा के फॉर्म में सुकून भरा जीवन बिताने के लिए सिनेमा से दूरी बनाई। इस बीच उन्हें लेकर चौंकाने वाली खबर आई है। फिल्म ‘होम अलोन’ फेम एक्टर डेनियल पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर कैलिफोर्निया के एक मोटल में प्रॉस्टिट्यूशन के लिए उकसाने का आरोप लगा। फॉक्स न्यूज डिजिटल की खबर के मुताबिक डेनियल स्टर्न पर वेश्यावृत्ति के लिए उकसाने का आरोप है।

Trending Videos

फरवरी में होगी पेशी

वेंचुरा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस के एक प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि डेनियल स्टर्न ने कथित तौर पर 10 दिसंबर को कैमारिलो के एक मोटल में यह हरकत की थी। एक्टर पर 12 जनवरी को आरोप लगाए गए थे। इसे लेकर उनकी पेशी पहले 13 जनवरी को होने वाली थी, मगर इसे 6 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया। 

‘होम अलोन’ के लिए मशहूर हैं डेनियल

स्टर्न 90 के दशक की क्रिसमस क्लासिक फिल्म ‘होम अलोन’ में ‘वेट बैंडिट’ मार्व के रोल के लिए जाने जाते हैं। उनका किरदार उन दो अपराधियों में से एक था, जो मैककलिस्टर परिवार के शिकागो वाले घर में चोरी करने के लिए घुसे थे।

‘तुम्हें और सबू को बेइंतहा प्यार मिले’; सुजैन खान ने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन और गर्लफ्रेंड सबा के लिए की दुआ



Source link