Up:मां के चेहरे संग खोपड़ी की हड्डियां तोड़ीं…पत्नी को भी दी क्रूर मौत; सिकंदर की क्रूरता देख कांपे डॉक्टर – Kushinagar Double Murder Family Avoids The House After Tragedy, Last Rites Performed Away From Village



कुशीनगर जिले के सुकरौली के अहिरौली बाजार थाना इलाके के परसा गांव में जिस घर में सिकंदर अपनी मां रूना और पत्नी प्रियंका का सिर कूंचकर मौत के घाट उतारा था। उस घर की दहलीज पर बहनों का कदम दूसरे दिन भी नहीं पड़ा। उधर से गुजरने वाले गांव के लोग भी घर की ओर एक बार देखने के बाद चेहरा घुमा ले रहे हैं। 

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव न ले जाकर सीधे हेतिमपुर घाट पर गया, जहां दाह संस्कार हुआ, लेकिन तीर कौन लेगा, अभी तय नहीं हुआ है। रिश्तेदारों के घर आने के बाद यह तय होगा। सास और बहू का शव एक ही चिता पर जलाया गया।




Trending Videos

Kushinagar Double Murder Family Avoids the House After Tragedy, Last Rites Performed Away From Village

पति, पत्नी और मां
– फोटो : अमर उजाला


परसा गांव में सोमवार को हुई दोहरे हत्याकांड में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सास और बहू दोनों के हेतिमपुर घाट पर एक ही चिता पर शव जलाए गए। जिस बहू प्रियंका को बचाने के चक्कर में सास रूना भी बेरहमी से बेटे ने हत्या की। 


Kushinagar Double Murder Family Avoids the House After Tragedy, Last Rites Performed Away From Village

घर के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला


बहू की चिता पर सास का भी अंतिम संस्कार

मरने के बाद उसी बहू की चिता पर सास का भी अंतिम संस्कार हुआ। सिंकदर की पत्नी प्रियंका और मां रूना को अपनों से अग्नि तक मयस्सर नहीं हुई। हर कोई यह दृश्य देखकर नम आंखों से विधाता के इस होनी पर कोस रहा था, जिस बेटे के खातिर मां दर-दर भटककर मन्नतें मांगी थी। उसी बेटे के हाथों ऐसी मौत सुनकर लोग भी हैरान हैं।


Kushinagar Double Murder Family Avoids the House After Tragedy, Last Rites Performed Away From Village

ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला


घाट पर आरोपी सिंकदर के ससुराल और रिश्तेदारों का कहना था कि प्रियंका ने जिसके साथ सात जन्मों का सफर देखा था उसके हाथों से ही बेरहमी से मारी जाएगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। हेतिमपुर घाट पर मौजूद हर आंखें नम थीं रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था।


Kushinagar Double Murder Family Avoids the House After Tragedy, Last Rites Performed Away From Village

आरोपी सिकंदर की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


‘खूनी भाई का नाम मत लो आप लोग’

वहीं घटना के बाद से घर में ताला बंद हैं, पांचों बहनें पड़ोसी के घर रात गुजार रही हैं। मंगलवार को गांव की कुछ महिलाएं पहुंचीं और ढांढस बंधा रही थीं, इस दौरान किसी ने सिकंदर का नाम लिया। इस पर आंखों में आंसू लिए बहन चीख उठी और बोली कि खूनी भाई का नाम मत लो आप लोग, उसके चेहरा देखना तो नाम से भी नफरत हो गई है। घाट पर मौजूद सिकंदर के बहनोई आद्या गुप्ता ने बताया कि हम लोगों का तो सबकुछ खत्म हो गया।

 




Source link