Prayagraj :माघ मेले में दूसरे दिन फिर लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं – Fire Broke Out Again On The Second Day At The Magh Mela, Several Fire Brigade Vehicles Reached The Spot.


अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह

Updated Wed, 14 Jan 2026 06:18 PM IST

प्रयागराज- माघ मेले में बुधवार को फिर आग लग गई है। यह आग झूंसी इलाके के किसी सेक्टर में लगी है। शास्त्री ब्रिज से किसी ने यह तस्वीर ली है। आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।


Fire broke out again on the second day at the Magh Mela, several fire brigade vehicles reached the spot.

माघ मेले में दूसरे दिन फिर लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


प्रयागराज- माघ मेले में बुधवार को फिर आग लग गई है। यह आग झूंसी इलाके के किसी सेक्टर में लगी है। शास्त्री ब्रिज से किसी ने यह तस्वीर ली है। आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मंगलवार को भी झूंसी क्षेत्र के सेक्टर पांच में भी आग लगी थी। बताया जाता है कि बुधवार को तुलसी मार्ग पर आग लगी है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। 

Trending Videos



Source link