इमरान हाशमी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हक’ में नजर आए थे। हाल ही में यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसी बीच बुधवार को इमरान की एक और सीरीज ‘तस्करी ;द स्मगलर्स वेब’ भी रिलीज हुई। यह सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला। इस साल इमरान की मच अवेटेड फिल्म ‘आवारापन 2’ भी रिलीज होनी है। इस फिल्म का पहला पार्ट 2007 में रिलीज हुआ था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनने में 19 साल का वक्त क्यों लगा ?

इस वजह से ‘आवारापन 2’ में हुई देरी
हाल ही में मैंस वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि ‘आवारापन 2’ आने में इतना वक्त क्यों लगा? एक्टर ने कहा, ‘लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार हो रहा था। राइटर्स स्क्रिप्ट ला रहे थे पर हम पहली फिल्म जैसी ही कहानी पर काम करना चाहते थे। इसके साथ ही मेकर्स चाहते थे की जिस तरह पहली ‘आवारापन’ अपनी कहानी और म्यूजिक के दम पर हिट हुई थी, उसी तरह इसका दूसरा भाग भी असरदार रहे। जैसे ही बिलाल सिद्दीकी सही स्क्रिप्ट के साथ मेकर्स के पास पहुंचे तब जाकर कहीं फिल्म बनाना तय हुआ।’
यह खबर भी पढ़ें: Taskaree Review: सच्चाई के करीब जाती है क्राइम सीरीज, इमरान हाशमी की सधी हुई एक्टिंग बनी ताकत
शूटिंग के दौरान लीक हुआ था वीडियो
बता दें कि इस फिल्म को लेकर जानकारी तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर इसकी शूटिंग का वीडियो लीक हुआ था। वीडियो राजस्थान का था जिसमें इमरान लंबे बालों और टफ लुक में नजर आ रहे थे। इस वीडियो के लीक होने के बाद मेकर्स को यह खुलासा करना पड़ा कि वो ‘आवारापन 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। दूसरी तरफ वीडियो लीक होने के बाद से ही मेकर्स ने सेट पर सिक्योरिटी टाइट कर दी है।