T20 Wc:तमीम को बताया था इंडियन एजेंट; बवाल के बाद बैकफुट पर बांग्लादेश बोर्ड, खिलाड़ियों से क्यों मांगी माफी? – Bangladesh Cricket Board Regrets ‘india Agent’ Controversy Amid Player Backlash


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर द्वारा तमीम इकबाल को ‘इंडिया एजेंट’ कहने पर बवाल मच गया। खिलाड़ियों और फैंस के विरोध के बाद बोर्ड ने खेद जताते हुए कहा कि यह बयान व्यक्तिगत था और बोर्ड की नीति नहीं। बीसीबी ने खिलाड़ियों के सम्मान की रक्षा का भरोसा भी दिया, जबकि तमीम ने संवाद और क्रिकेट हित पर जोर दिया।


Bangladesh Cricket Board Regrets ‘India Agent’ Controversy Amid Player Backlash

तमीम इकबाल और नजमुल इस्लाम
– फोटो : PTI/Twitter



विस्तार


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) हाल ही में उस समय विवादों में घिर गया जब बोर्ड के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कह दिया। यह विवाद तब भड़का जब तमीम ने भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के बीच चल रहे तनाव को बातचीत से हल करने की सलाह दी। मामला तेजी से फैला और देशभर में क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई।

Trending Videos



Source link