Google Gemini:गूगल जेमिनी में बड़ा बदलाव; जानिए कैसे नया ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ फीचर बनेगा आपका असली असिस्टेंट? – Google Launches ‘personal Intelligence’ In Gemini To Deliver Smarter, Personalized Ai Experience


गूगल ने अपने जेमिनी एप में ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और मददगार अनुभव देने का है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर इस फीचर की जानकारी दी और बताया कि यह यूजर्स की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स सुरक्षित तरीके से जेमिनी एप को कुछ चुनिंदा गूगल एप्स से जोड़ सकेंगे। इससे जेमिनी यूजर की जरूरत को बेहतर तरीके से समझ पाएगा और ज्यादा सटीक जवाब देगा।

सुंदर पिचाई ने क्या कहा?

सुंदर पिचाई ने अपनी पोस्ट में कहा कि गूगल यूजर्स की बड़ी मांग को ध्यान में रखते हुए यह फीचर लाया गया है। उन्होंने बताया कि पर्सनल इंटेलिजेंस दो चीजों को एक साथ जोड़ता है-

1. अलग-अलग और जटिल जानकारियों को समझने की क्षमता

2. ईमेल या फोटो जैसी निजी जानकारी से जरूरी डिटेल निकालना

इन दोनों की मदद से जेमिनी यूजर को उसी के हिसाब से जवाब देता है।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

गूगल के मुताबिक, यह फीचर एडवांस सोचने की क्षमता (रीजनिंग) और कनेक्ट किए गए एप्स से मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल करता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने अपना ईमेल या फोटो एक्सेस दिया है तो जेमिनी उसी जानकारी के आधार पर ज्यादा समझदार और पर्सनल जवाब दे सकेगा।

प्राइवेसी पर पूरा ध्यान

गूगल ने साफ कहा है कि इस फीचर में प्राइवेसी सबसे अहम है। यूजर खुद तय करेगा कि कौन-सा एप कनेक्ट करना है। 


  • सभी एप कनेक्शन डिफॉल्ट रूप से बंद रहेंगे

  • बिना यूजर की इजाजत कोई डाटा शेयर नहीं होगा

  • यानि पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ में रहेगा

किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?

फिलहाल पर्सनल इंटेलिजेंस फीचर बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है। अमेरिका में गूगल एआई प्रो और एआई अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स को यह सुविधा मिलना शुरू हो गई है। यह वेब, एंड्रॉइड और आईओएस- तीनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आने वाले समय में इसके और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है।



Source link