साल 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस वॉर ड्रामा का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब रिलीज से एक हफ्ते पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। यहां देखिए इस ट्रेलर में क्या है खास…
सनी देओल का दमदार अंदाज और डायलॉगबाजी
फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। जब भारत की सेना, नौसेना और वायु सेना एक साथ मिलकर लड़ती हैं। 3 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत में दिखता है कि सनी देओल पर पाकिस्तानी सेना तोप तान देती है। लेकिन सनी देओल की आंखों में डर की जगह जोश और जज्बा दिखता है। इसके बाद सनी देओल की दमदार आवाज में डायलॉगबाजी शुरू होती है। जिसमें सनी देओल कहते हैं, ‘फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है। बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा। न ही दुश्मन, न ही उसकी गोली और न ही उसका इरादा।’ ट्रेलर में सनी देओल दमदार डायलॉगबाजी करते और जवानों में जोश भरते नजर आते हैं। उनका किरदार काफी हद तक ‘बॉर्डर’ के किरदार की ही तरह है।
View this post on Instagram