गणतंत्र दिवस पर ‘जन नायकन’ को रिलीज करने की योजना बना रहे मेकर्स? कोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं निगाहें – Makers Planning To Release Thalapathy Vijay Starrer Jana Nayagan On Republic Day All Eyes On Next Hearing


राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होने से पहले थलापति विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही ‘जन नायकन’ फिलहाल कानूनी पचड़े में फंसी है। सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर फिल्म की रिलीज अटकी हुई है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया, लेकिन वहां से मेकर्स को झटका मिला। सर्वोच्च न्यायालय ने मामला वापस मद्रास हाईकोर्ट भेज दिया। जहां 20 जनवरी को अब अगली सुनवाई होनी है। जहां अगर फैसला मेकर्स के पक्ष में आता है, तो वो फिल्म को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

गणतंत्र दिवस पर फिल्म रिलीज की प्लानिंग कर रहे मेकर्स


सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जन नायकन’ के मेकर्स फिल्म को गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज करने की सोच रहे हैं। हालांकि, ये तभी संभव है जब इससे पहले फिल्म का विवाद सुलझ जाए। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामला फिरसे मद्रास हाईकोर्ट में भेजने के बाद अगली सुनवाई 20 जनवरी को होनी है। ऐसे में अगर फिल्म को कोर्ट से राहत मिलती है और फैसला मेकर्स के पक्ष में आता है, तो मेकर्स इसे 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने की प्लानिग कर सकते हैं। हालांकि, ये तभी संभव है जब फैसला 20 जनवरी को मेकर्स के हित में आए।

राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने की प्लानिंग


दरअसल, कई फिल्म विश्लेषक और रिपोर्ट्स में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि विजय की आखिरी फिल्म होने के नाते ‘जन नायकन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। ऐसे में मेकर्स के लिए राष्ट्रीय अवकाश से अच्छा मौका और क्या हो सकता है। यही कारण है कि मेकर्स 26 जनवरी पर नजरें लगाए हुए हैं। अगर 20 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में फैसला फिल्म के हित में आता है, तो मेकर्स गणतंत्र दिवस पर ‘जन नायकन’ को रिलीज करने की योजना बना सकते हैं। हालांकि, देखना ये भी होगा कि गणतंत्र दिवस सोमवार के दिन पड़ रहा है। ऐसे में मेकर्स सोमवार को फिल्म रिलीज करने की सोचते हैं या फिर उससे पहले शुक्रवार को फिल्म रिलीज करते हैं। ताकि सोमवार को छुट्टी के साथ उन्हें अतिरिक्त वीकेंड का फायदा मिल सके। हालांकि, 23 जनवरी को बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी रिलीज हो रही है।

यह खबर भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग, टोक्यो में फिल्म की प्रीमियर पर साथ दिखीं रश्मिका मंदाना



Source link