‘दुख पहुंचाने का इरादा नहीं…’ हनी सिंह ने आपत्तिजनक बातों के लिए मांगी माफी, वायरल वीडियो को लेकर दी सफाई – Honey Singh Apologize For Offensive Remarks And Clarified Situation Regarding Viral Video


गुरुवार देर रात एक पोस्ट और वीडियो यो यो हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए। इसमें वह एक पुराने वीडियो और उसमें कही गई बातों को लेकर सफाई दे रहे हैं। साथ ही अपने कहे गए शब्दों के लिए माफी भी मांग रहे हैं। आखिर, यह पूरा मामला क्या है? जानिए। 

हनी सिंह ने कहा- मुझे अफसाेस है 


हनी सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने एक वीडियो के बारे में बात करना चाहता हूं, जो अभी ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है। इससे कई लोगों को ठेस पहुंची है, बुरा लगा है। मेरे शब्दों को जिस तरह से पेश किया गया और उससे जो आपत्तिजनक बातें सामने आईं, उस बात का मुझे काफी अफसाेस है। मेरा इरादा कभी भी किसी को दुख पहुंचाना, बेइज्जत करना या ठेस पहुंचाना नहीं था।’ 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)



 

हनी सिंह से आखिर क्या कहा था? 


हनी सिंह अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘इस घटना से कुछ दिन पहले मेरी कुछ जाने-माने गायनेकोलॉजिस्ट से बात हुई थी, जिन्होंने बताया था कि बिना प्रोटेक्शन के युवा पीढ़ी शारीरिक संबंध बना रही है, जिससे उन्हें कई बीमारियां हो रही हैं। यह बात मेरे दिमाग में रह गई। जब मैं ननकू और करुण के शो में गेस्ट के तौर पर गया तो वहां पर बड़ी संख्या में जेन जी (Gen Z) ऑडियंस बैठी थी। मुझे लगा कि उन्हें आसान भाषा में मैसेज देने की कोशिश करूं। जैसा कि आज कल ओटीटी लैंग्वेज में बातें कही जाती है, मैंने भी अपनी बात को वैसे ही कहा। लेकिन मुझे बहुत अफसोस है कि जिस तरह से मैंने यह मैसेज दिया, वह गलत था। कई लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी। मैं उन सभी से दिल से माफी मांगता हूं, जिन्हें दुख पहुंचा। आगे से मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अपने शब्दों को सावधानी से कहूंगा, अपने कामों को जिम्मेदार से करूंगा।’ जो बातें हनी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखी हैं, वही एक वीडियो के जरिए भी कही हैं।

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)



 





Source link