बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल:खिलाड़ियों ने क्यों की बगावत? नजमुल की छुट्टी के बाद बीपीएल की तारीखें भी बदलीं – Bangladesh Cricket Crisis Deepens: Players Boycott Bpl, Board Removes Senior Official And Reschedules Matches


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी एम. नजमुल इस्लाम द्वारा तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कहने के बाद वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बीपीएल का बहिष्कार कर दिया। इसके चलते बोर्ड ने आपात बैठक कर इस्लाम को फाइनेंस कमेटी से हटा दिया और बीपीएल का कार्यक्रम संशोधित करना पड़ा। हालांकि खिलाड़ी इस निर्णय को अधूरा मानते हैं और इस्लाम के सार्वजनिक माफी और बोर्ड से निष्कासन की मांग पर अड़े हैं। विवाद अभी शांत नहीं हुआ है।


Bangladesh Cricket Crisis Deepens: Players Boycott BPL, Board Removes Senior Official and Reschedules Matches

नजमुल इस्लाम और बांग्लादेश टीम
– फोटो : ANI



विस्तार


बांग्लादेश क्रिकेट इस समय एक बड़े और गंभीर विवाद में फंसा हुआ है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2026 को खिलाड़ियों के विरोध और बहिष्कार के कारण अचानक रोकना पड़ा, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपात बैठक बुलाकर कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया और एक वरिष्ठ अधिकारी को पद से हटाने का फैसला लिया। खिलाड़ियों के निशाने पर बोर्ड के फाइनेंस कमेटी प्रमुख और डायरेक्टर एम. नजमुल इस्लाम थे, जिन्होंने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कहकर बवाल खड़ा कर दिया।

Trending Videos



Source link