बदायूं में बवाल:गैर समुदाय के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने रोकी प्रभात फेरी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल – Chaos In Badaun Police And Villagers Clash Over Stopping Prabhat Ferry


संवाद न्यूज एजेंसी, इस्लामनगर (बदायूं)
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 16 Jan 2026 11:22 AM IST

बदायूं के ब्योर गांव में माघ माह की प्रभात फेरी को पुलिस ने विवादित रास्ता बताकर रोकने की कोशिश की, जिस पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। पुलिस के लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल हुए। 


Chaos in Badaun Police and villagers clash over stopping Prabhat Ferry

प्रभात फेरी रोके जाने को लेकर गांव में तनाव
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यूपी के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्योर में माघ माह में निकाली जा रही प्रभात फेरी को पुलिस ने विवादित रास्ता बताते हुए रोक दिया। जबकि यह प्रभात फेरी पिछले 50 वर्षों से इसी रास्ते से निकलते आ रही है। बात इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आरोप है कि लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कल दूसरे समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी को रोकने का प्रयास किया था और पुलिस से मामले की शिकायत की थी। 

Trending Videos



Source link