Iran Protest News Live:अमेरिका ने युद्धपोत ईरान की तरफ रवाना किया, कहा- सभी विकल्पों पर कर रहे विचार – Iran Protest Us Tension Live Updates Death Toll In Protests, Us Strike As Tehran Closes Airspace


10:54 AM, 16-Jan-2026

अरब देशों ने ईरान पर हमले न करने के लिए अमेरिका से लगाई गुहार

चार अरब देशों ने इस हफ्ते अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कूटनीतिक कोशिशें तेज कर दी हैं। इनमें मिस्त्र, ओमान, सऊदी अरब और कतर शामिल हैं। ये चारों देश पश्चिम एशिया में अमेरिका के सहयोगी हैं और इन देशों ने अमेरिका से अपील की है कि वे ईरान पर हमला न करें। इन देशों को आशंका है कि अमेरिका ईरान पर हमला कर सकता है, जिससे पूरे क्षेत्र असर पड़ सकता था। इन चारों देशों ने अमेरिका को बताया कि अगर ईरान पर हमला हुआ तो इसके गंभीर सुरक्षा और आर्थिक परिणाम होंगे। इसका असर पूरे क्षेत्र पर पड़ेगा और अंत में अमेरिका भी इससे प्रभावित होगा।

10:50 AM, 16-Jan-2026

क्या अमेरिका दबाव में ईरान ने रोकी फांसी?

ट्रंप प्रशासन ने दावा किया है कि ईरान में कल होने वाली 800 फांसी की सजाओं के अमल पर रोक लग गई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ईरान के मुद्दे पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम ने ईरानी शासन को यह संदेश दिया है कि अगर हत्याएं जारी रहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को आज पता चला है कि कल होने वाली 800 फांसी की सजाएं रोक दी गई हैं। 

10:39 AM, 16-Jan-2026

Iran Protest News Live: अमेरिका ने युद्धपोत ईरान की तरफ रवाना किया, कहा- सभी विकल्पों पर कर रहे विचार

गुरुवार को अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। वहीं भारत ने भी ईरान से अपने नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 



Source link