क्या ‘तू मेरी मैं तेरा…’ फ्लॉप होने पर कार्तिक ने लौटाए 15 करोड़? जानिए अफवाहों पर एक्टर की टीम का जवाब – Kartik Aaryan Refunds 15 Crore After Movie Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Got Flop On Box Office


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Fri, 16 Jan 2026 12:24 PM IST

Kartik Aaryan Film TMMTMTTM: फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बीते वर्ष क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म के असफल होने पर कार्तिक आर्यन ने मेकर्स को करोड़ों रुपये लौटाए हैं। इन अफवाहों पर कार्तिक की टीम ने क्या कहा? जानिए


Kartik Aaryan Refunds 15 Crore After Movie Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri got Flop On Box Office

कार्तिक आर्यन
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों वे डेटिंग की खबरों को लेकर विवादों में रहे। इसके अलावा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेदम साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के नहीं चलने पर कार्तिक आर्यन ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने मेकर्स को करीब 15  करोड़ रुपये लौटा दिए हैं। इसे लेकर जब अमर उजाला ने एक्टर की टीम से बात की तो जानिए क्या जवाब मिला? 

Trending Videos



Source link