Ind Vs Nz:209 रन का पहाड़ 15.2 ओवर में ढहा, सूर्यकुमार और ईशान किशन का धमाका; भारत का सबसे बड़ा टी20 रन चेज – Ind Vs Nz 2nd T20 Highlights 2026 India Vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights



IND vs NZ Highlights : भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 और रचिन रवींद्र ने 44 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया। ईशान किशन ने 76 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन ठोकते हुए भारत को 15.2 ओवर में ही जीत दिला दी। भारत ने 28 गेंद शेष रहते 209 रन का लक्ष्य हासिल किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी फुल मेंबर टीम की सबसे बड़ी जीत है।

200+ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीतना (फुल मेंम्बर टीमें)

शेष गेंदें मुकाबला स्थान साल लक्ष्य
28 गेंद भारत बनाम न्यूजीलैंड रायपुर 2026 209
24 गेंद पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2025 205
23 गेंद ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज बैसेटरे 2025 215
14 गेंद दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोहानिसबर्ग 2007 206




Trending Videos

IND vs NZ 2nd T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights

सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन
– फोटो : PTI


भारत का सबसे बड़ा सफल रन चेज

यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज भी रहा, जिससे टीम ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही भारत 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करने वाली दूसरी सबसे सफल टीम बन गई है।

भारत द्वारा सफलतापूर्वक चेज किए गए सबसे बड़े लक्ष्य (टी20I)

लक्ष्य  मुकाबला स्थान वर्ष
209 भारत बनाम न्यूजीलैंड रायपुर 2026
209 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विशाखापत्तनम 2023
208 भारत बनाम वेस्टइंडीज हैदराबाद 2018
207 भारत बनाम श्रीलंका मोहाली 2009
204 भारत बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2020
202 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2013


IND vs NZ 2nd T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights

सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन-शिवम दुबे
– फोटो : PTI


टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का विस्फोटक प्रदर्शन

ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लंबे इंतजार के बाद आए अर्धशतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद सकारात्मक संकेत लेकर आया। करीब दो साल बाद टीम में लौटे ईशान किशन ने अपने चयन को पूरी तरह सही साबित करते हुए महज 32 गेंदों में 76 रनों की सनसनीखेज पारी खेली। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 23 पारियों के बाद अपना पहला अर्धशतक जमाया और 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।


IND vs NZ 2nd T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights

ईशान किशन
– फोटो : PTI


ईशान किशन का शानदार कमबैक

209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही। दूसरे ही ओवर तक अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। किशन की पारी में 11 चौके और चार शानदार छक्के शामिल रहे। उन्होंने पुल, पिक-अप शॉट्स और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट्स से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी पारी का असर इतना गहरा रहा कि आउट होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया। ईशान किशन ने 21 गेंदों में अपने टी20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।


IND vs NZ 2nd T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights

सूर्यकुमार यादव
– फोटो : PTI


सूर्या की जबरदस्त फॉर्म में वापसी

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सात फरवरी से यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी कर ली है। शुक्रवार को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में दिग्गज बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव ने अक्तूबर 2024 के बाद 24 पारियों के अंतराल में अपना पहला 50+ स्कोर बनाया। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 8-8 बार ऐसा किया, जबकि फिल सॉल्ट और एविन लुईस ने 7-7 बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन पूरे किए हैं। ये सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर का 22वां अर्धशतक है। इस मैच में वह 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 221.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नौ चौके और चार छक्के जड़े।




Source link