टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का विस्फोटक प्रदर्शन
ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लंबे इंतजार के बाद आए अर्धशतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद सकारात्मक संकेत लेकर आया। करीब दो साल बाद टीम में लौटे ईशान किशन ने अपने चयन को पूरी तरह सही साबित करते हुए महज 32 गेंदों में 76 रनों की सनसनीखेज पारी खेली। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 23 पारियों के बाद अपना पहला अर्धशतक जमाया और 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
ईशान किशन का शानदार कमबैक
209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही। दूसरे ही ओवर तक अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। किशन की पारी में 11 चौके और चार शानदार छक्के शामिल रहे। उन्होंने पुल, पिक-अप शॉट्स और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट्स से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी पारी का असर इतना गहरा रहा कि आउट होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया। ईशान किशन ने 21 गेंदों में अपने टी20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।
सूर्या की जबरदस्त फॉर्म में वापसी
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सात फरवरी से यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी कर ली है। शुक्रवार को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में दिग्गज बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव ने अक्तूबर 2024 के बाद 24 पारियों के अंतराल में अपना पहला 50+ स्कोर बनाया। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 8-8 बार ऐसा किया, जबकि फिल सॉल्ट और एविन लुईस ने 7-7 बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन पूरे किए हैं। ये सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर का 22वां अर्धशतक है। इस मैच में वह 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 221.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नौ चौके और चार छक्के जड़े।



