West Champaran News: 2 Youths Hit By Train While Making Reel, Tragic Accident In Sathi Causes Grief In Area – Bihar News


पश्चिम चंपारण जिले के साठी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी रेलवे स्टेशन के बीच पिलर संख्या 234/31 के पास दो अज्ञात युवक रेलवे ट्रैक के बेहद करीब खड़े होकर रील बना रहे थे। मोबाइल कैमरा चालू था और युवक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की चाह में ट्रैक के पास मौजूद थे।

 

दो ट्रेनों के बीच फंसे युवक

इसी दौरान अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर तेज गति से गुजर रही थी। उसी समय दूसरी पटरी पर विपरीत दिशा से एक फौजी ट्रेन आ गई। दोनों ट्रेनों की आवाज और रफ्तार से युवक घबरा गए और संभलने का मौका नहीं मिल सका। अगले ही क्षण दोनों युवक अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

 

मौके पर ही दोनों की मौत

हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों के शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और कुछ ही देर में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी स्तब्ध नजर आए। घटनास्थल पर चीख-पुकार का माहौल बन गया।

पढ़ें- Accident Today: दादा-पिता की जान गई, घायल बच्ची मौत से जूझ रही; ट्रैक्टर से टकराई बाइक, परिवार पर टूटा पहाड़

 

परिजन शव लेकर मौके से गए

हादसे के बाद परिजन शवों को लेकर मौके से चले गए। इस कारण मृतकों की पहचान और कानूनी प्रक्रिया में कठिनाई उत्पन्न हो गई। फिलहाल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हुआ। साठी थाना क्षेत्र के स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मेमो के माध्यम से जीआरपी बेतिया को भेज दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

 

इलाके में शोक और चिंता का माहौल

इस हादसे ने पूरे साठी इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर गहरी चिंता और दुख व्यक्त कर रहे हैं। यह दुर्घटना सोशल मीडिया के लिए जोखिम भरे तरीके अपनाने को लेकर एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।



Source link