ओशिवारा फायरिंग मामले में कमाल आर खान गिरफ्तार; कोर्ट में होगी पेशी; जांच जारी – Actor Producer Kamaal R Khan Aka Krk Detained By Mumbai Police In Oshiwara Firing Case


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Sat, 24 Jan 2026 09:10 AM IST

Oshiwara Firing Case: एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान उर्फ KRK को मुंबई के ओशिवारा की अंधेरी स्थित एक रिहायशी इमारत में फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फायरिंग की बात कबूल की है।


Actor Producer kamaal R khan Aka KRK detained by mumbai police in oshiwara firing case

केआरके
– फोटो : इंस्टाग्राम



विस्तार


एक्टर-प्रोड्यूसर और कथित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते शुक्रवार उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया। कमाल आर खान उर्फ केआरके को बीते 18 जनवरी को मुंबई के ओशिवारा के अंधेरी स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आज शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Trending Videos

आज होगी कोर्ट में पेशी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के ओशिवारा इलाके में फायरिंग की एक घटना के सिलसिले में पूछताछ के बाद एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है। मुंबई पुलिस ने यह बात कही है।

 





Source link