20 दिन, जंगल और जंग:आखिरकार ढेर हुआ जैश का जुबैर, हर ठिकाना बदला… लेकिन बच न सका, घात लगाने में था माहिर – Ahead Of Republic Day, Security Forces Have Killed Jaish-e-mohammed Terrorist Zubair.


गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी जुबैर को ढेर कर दिया है। जवान 20 दिन से जंगल को खंगाल रहे थे। खराब मौसम के बीच सटीक खुफिया जानकारी व रणनीति से सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है।

जैश का खूंखार आतंकी जुबैर एम4 कार्बाइन राइफल से लैस था। इस बात की तस्दीक नजोत में पुलिस को मिले आतंकी ठिकाने से बरामद कारतूस के खोखों से हो गई थी। घात लगाकर हमला करने में माहिर इस आतंकी को बिना अपना नुकसान हुए ढेर करना सबसे बड़ी चुनौती थी। ऐसे में सुरक्षाबल बीस दिनों से लगातार जुबैर की तलाश में जंगलों का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे थे। जुबैर उधमपुर और कठुआ जिले के सीमावर्ती इलाके में छिपा हुआ था। सुरक्षाबलों से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा लेकिन इस बीच मानवीय सूचना तंत्र ने भी बेहतरीन काम किया।

खुफिया सूत्रों के अनुसार जुबैर इस ठिकाने को भोजन के लिए इस्तेमाल करता रहा। इस बार भी नजोत और कालाबन के ठिकानों का भंडाफोड़ होने के बाद जुबैर अपने अगले ठिकाने तक पहुंच गया। आतंकियों ने बिलावर के धनु परोल और इससे सटे इलाकों में पिछले दो साल में कई आतंकी ठिकाने तैयार कर लिए थे लेकिन इस बार सुरक्षाबलों के पास समय पर और सही जानकारी थी। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक छोटी से टुकड़ी ने बड़े ही पेशेवर तरीके से अभियान को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों के पहुंचने की भनक तक आतंकी को नहीं लग पाई। जैसे ही उसने खुद को घिरा हुआ पाया, गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच सुरक्षाबलों ने कार्रवाई कर उसे ढेर कर दिया।



Source link