‘सुना है वो बहुत ज्यादा फीस चार्ज करते हैं’; इंडस्ट्री को लेकर एआर रहमान की विवादित टिप्पणी पर बोले रणवीर शौरी – Ranvir Shorey Reacted To Ar Rahman Recent Controversial Remarks About Bollywood Says Heard He Charges A Lot


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Sat, 24 Jan 2026 11:20 AM IST

Ranvir Shorey On AR Rahman Remarks: एआर रहमान ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर विवादित टिप्पणी की। इस पर काफी विवाद हुआ। तमाम सितारों ने भी इस पर रिएक्शन दिए। हाल ही में रणवीर शौरी ने इसे लेकर बात की।


Ranvir Shorey Reacted to AR Rahman recent controversial remarks about Bollywood Says heard he charges a lot

रणवीर शौरी-एआर रहमान
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गज संगीतकार एआर रहमान बीते दिनों अपनी एक कथित विवादित टिप्पणी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। रहमान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में कम काम करने की कुछ वजह बताईं। उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ने जैसी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वे सांप्रदायिक भावना को फिल्मी और संगीत की दुनिया पर हावी होता हुआ महसूस कर रहे हैं। इसका असर उन्हें अपने काम पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। उनकी इस टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ। तमाम सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिए। अब रणवीर शौरी ने इसे लेकर रिएक्शन दिया है।

Trending Videos



Source link