शाहरुख खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘किंग’ का एक टीजर शेयर किया। साथ ही अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार क्रिसमस का त्योहार शाहरुख खान के नाम होने वाला है। ‘किंग’ के टीजर में शाहरुख खान के किरदार का लुक भी सामने आया है। साथ ही फिल्म की कहानी की भी झलक मिली है।
शाहरुख खान ने लिखा- ‘किंग’ सिनेमाघरों में दहाड़ने को तैयार
शाहरुख खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘किंग’ का दमदार टीजर शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म ‘किंग’ 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में दहाड़ने के लिए तैयार है।’ किंग खान की इस पोस्ट को फैंस ने भी लाइक किया है। वह अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
‘किंग’ के टीजर में दिखा क्या खास?
फिल्म ‘किंग’ के टीजर में शाहरुख खान का किरदार पहले एक पहाड़ की चोटी पर नजर आता है। फिर अचानक जोर से चींखता है। इसके बाद एक कांच की छत को तोड़ते हुए शाहरुख का किरदार सामने आता है। वह खून से लथपथ नजर आता है। इस लुक में शाहरुख खान खतरनाक नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह किरदार किसी बात का बदला विलेन से लेना चाहता है।
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को दी खास सलाह, स्टार किड ने सलमान खान की आवाज को लेकर किया बड़ा खुलासा
ये कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे
फिल्म ‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी हैं। सुहाना और अभिषेक के किरदारों को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन ‘किंग’ में जबरदस्त एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा।