रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 15वां मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी लगातार छठी जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर उतरी है। वहीं, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखने पर हैं।
दिल्ली ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने दो बदलाव किए हैं। लूसी हेमिल्टन की जगह चिनेले हेनरी आईं हैं और दीया यादव की जगह मीनू मणि की वापसी हुई है। वहीं, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रेमा रावत की जगह अरुंधति रेड्डी आईं हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।
दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), एल. वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजन कप, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, मीनू मणि।