T20 World Cup:ग्रुप सी में स्कॉटलैंड ने ली बांग्लादेश की जगह, विवाद के बाद आईसीसी ने जारी किया नया कार्यक्रम – Scotland Replaced Bangladesh For T20 World Cup 2026 Icc Updated Full Schedule


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi

Updated Sat, 24 Jan 2026 08:58 PM IST

टी20 विश्व कप 2026 का अपडेटेड कार्यक्रम शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जारी किया। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है। स्कॉटलैंड की टीम अब तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत में चार ग्रुप मैच खेलेगी। 


Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड ग्रुप सी में शामिल
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


टी20 विश्व कप 2026 के आगाज से पहले शुरू हुआ बांग्लादेश विवाद शनिवार को खत्म हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल करने का एलान किया। इसके बाद खेल की वैश्विक संस्था ने अपडेटेड कार्यक्रम जारी किया, जिसमें स्कॉटलैंड भारत में कुल चार मुकाबले खेलेगा। बता दें कि, टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण है।

Trending Videos

कहां से हुई विवाद की शुरुआत?


  • विवाद की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद हुई। 

  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर भारत में सुरक्षा का हवाला देकर टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलने की मांग की।

  • उन्होंने आईसीसी के सामने यह भी विकल्प रखा कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में शामिल किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप बी के मैच श्रीलंका में होने हैं। 

  • आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश में बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। 

  • फिर 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की मांग बहुमत के आधार पर खारिज कर दी गई।

  • आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया कि या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया जाएगा।

  • 22 जनवरी को बांग्लादेश ने फिर पुराना राग अलापा और भारत में विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया।

  • 24 जनवरी को आईसीसी ने बीसीबी को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी का हिस्सा बना दिया।



Source link