अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ: आज भी ज्योतिषों से निशुल्क परामर्श लेने के अवसर, समापन सत्र में पहुंचेंगे राज्यपाल – Amar Ujala Jyotish Mahakumbh Second Day Free Consultation With Astrologers,governor At Closing Session


देहरादून ग्राफिक एरा विवि में आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ में आज रविवार को दूसरे दिन भी ज्योतिषाचार्यों से संवाद कर निशुल्क परामर्श लिया जा सकता है। लोग ज्योतिषाचार्यों को अपनी कुंडली दिखाकर अपनी समस्याओं का समाधान और भविष्य से जुड़े संदेह और सवालों के जवाब पा सकते हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ज्योतिषाचार्य सवालों के जवाब देंगे।


अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ का आज दूसरा दिन है। शाम को समापन सत्र पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) मौजूद रहेंगे।  8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शनिवार को आगाज हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह प्राचीन और दिव्य ज्ञान में छिपे वैज्ञानिक रहस्यों को आम लोगों तक पहुंचाने का अद्भुत प्रयास है।

इस पहल से निकलने वाला निष्कर्ष मानव जीवन और सामाजिक समस्याओं के निराकरण के साथ राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए सार्थक मार्गदर्शन प्रदान होगा। भारतीय सनातन संस्कृति में ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म का अद्वितीय संगम देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें…ज्योतिष महाकुंभ: बोले सीएम धामी, जनकल्याण का माध्यम बने ज्योतिष, नासा ने भी मानी इसकी ताकत, तस्वीरें

मुख्यमंत्री ने कहा, ज्योतिष भारत का अत्यंत समृद्ध, गूढ़ और वैज्ञानिक शास्त्र है। आधुनिक विज्ञान जिन खगोलीय घटनाओं को समझने के लिए विशाल यंत्रों का सहारा लेता है, उन्हीं घटनाओं के मूल सिद्धांत हमारे ऋषि-मुनियों ने सहस्रों वर्ष पूर्व ग्रह-नक्षत्रों की गति, समय-चक्र, मानव जीवन और प्रकृति के गहन अध्ययन कर प्राप्त कर लिए थे। कहा, अब नासा भी मानने लगा है कि भारतीय ज्योतिष विज्ञान से बहुत सी भौगोलिक घटनाओं को भली प्रकार समझा जा सकता है। इस पवित्र ज्ञान को जिम्मेदारी से समाज के सामने रखा जाए ताकि यह जनकल्याण का माध्यम बने। कार्यक्रम में कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और डमरू मंडल की टीम ने डमरू वादन किया। इस दौरान सीएम धामी ने ज्योतिषियों को सम्मानित किया। पं. पुरुषोत्तम को ज्योतिष तपस्वी सम्मान दिया गया।

पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को ज्योतिष तपस्वी सम्मान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिष महाकुंभ में पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को ज्योतिष तपस्वी सम्मान (लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड) से नवाजा। उन्हें यह गौरव उनके ज्योतिष, वैदिक शास्त्र और आध्यात्मिक चिंतन के क्षेत्र में किए गए शोध कार्यों के लिए दिया गया। पंडित गौड़ अपनी विलक्षण प्रश्न-विवेचन क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वे बिना सामने वाले से प्रश्न पूछे ही स्वयं प्रश्न-पत्र तैयार कर लेते हैं। उसका सटीक व तार्किक उत्तर प्रदान करते हैं। पंडित गौड़ ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड उनके गुरु हैड़ाखान महाराज की तपोभूमि है। उन्होंने सम्मान को अपने गुरुदेव के चरणों में समर्पित किया।



Source link