Canada:कौन था दिलजीत सिंह गिल, कनाडा के बर्नाबी में गैंगवार के चलते हुई जिसकी हत्या? जानिए पूरा मामला – Dilraj Singh Gill A Young Man Of Indian Origin Was Shot Dead In Burnaby Canada Gang War Incident


कनाडा के बर्नाबी शहर में गुरुवार शाम को एक बड़ी वारदात हुई। यहां एक व्यस्त इलाके में भारतीय मूल के 28 वर्षीय दिलराज सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि यह हत्या ब्रिटिश कोलंबिया में चल रहे गैंगवार का नतीजा है।

कौन था दिलराज सिंह गिल?

दिलराज सिंह गिल वैंकूवर का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, वह उनके लिए कोई नया चेहरा नहीं था। उसका नाम कथित तौर पर पुलिस रिकॉर्ड में पहले से था। जांचकर्ताओं ने बताया कि गिल का संबंध संगठित अपराध से था। उसे निशाना बनाकर मारा गया है। उन्होंने कहा वह गैंग के बीच चल रही दुश्मनी का शिकार हुआ।

ये भी पढ़ें: Myanmar: म्यांमार चुनाव का आखिरी चरण आज, सत्ता पर सेना की पकड़ हुई मजबूत, आलोचक बोले- ये बस दिखावा है

कैसे हुई घटना?

यह घटना 22 जनवरी को शाम करीब 5:30 बजे हुई। मामले में कनाडा वे का 3700 ब्लॉक, जो काफी व्यस्त इलाका माना जाता है, वहां पुलिस को गोली चलने की खबर मिली। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गिल को घायल हालत में पाया। उसे बचाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।

सबूत मिटाने के लिए जलाई गाड़ी

हत्या के तुरंत बाद, पुलिस को पास ही बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक में एक जलती हुई गाड़ी मिली। जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावरों ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था और बाद में सबूत मिटाने के लिए उसमें आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, गैंगवार की घटनाओं में अक्सर अपराधी ऐसा ही तरीका अपनाते हैं।

ये भी पढ़ें: US: पांच सेकंड में मारी 10 गोलियां, संघीय एजेंट्स ने एक और व्यक्ति की जान ली; मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें

जांच में जुटी पुलिस 

अब इस मामले की जांच इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) कर रही है। पुलिस ने इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए चिंताजनक बताया है। जांच टीम ने लोगों से मदद मांगी है। फिलहाल पुलिस गवाहों को ढूंढ रही है। साथ ही 22 जनवरी की शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच कनाडा वे, बक्सटन स्ट्रीट और आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

अन्य वीडियो-



Source link