Yuvraj Death:’मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया…’; युवराज के पिता ने डिलीवरी बॉय मोनिंदर पर कही ये बात – Yuvraj Noida Techie Death Case Father Alleges Negligence Says Son Was Left At God Mercy



ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में बेसमेंट के लिए खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में गिरने के बाद मेरा बेटा दो घंटे तक संघर्ष करता रहा। उसे बचाने का पर्याप्त समय था लेकिन बचाव दल ने लापरवाही दिखाई। मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया। उसे आसानी से बचाया जा सकता था।

सेक्टर-150 के टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में आयोजित शोक सभा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता के पिता राज कुमार मेहता ने भीगी आंखों और टूटे दिल से अपनी व्यथा व्यक्त की। उनकी आवाज में दर्द और आक्रोश दोनों थे। 




Trending Videos

Yuvraj Noida Techie Death Case Father Alleges Negligence Says Son Was Left at God Mercy

Yuvraj Mehta Death Case
– फोटो : अमर उजाला


उन्होंने कहा कि हम युवराज को न्याय नहीं दिला सकते क्योंकि वह अब वापस नहीं आ सकता। अब यह चाहते हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बतरने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई दूसरा युवराज इस तरह की त्रासदी का शिकार न हो।


Yuvraj Noida Techie Death Case Father Alleges Negligence Says Son Was Left at God Mercy

युवराज को श्रद्धांजलि देते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बेटे की मौत ने तोड़ा, समाज ने दिया सहारा

राज कुमार बोले, ‘प्रशासनिक लापरवाही ने मेरे बेटे की जान ले ली। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने हमारी आवाज बुलंद की, हमें ताकत दी और इस विषय को सही दिशा दी। बेटे की मौत ने मुझे तोड़ दिया, लेकिन समाज, मीडिया और जनता ने मुझे संभाला। आपने इस लापरवाही को देश और सरकार तक पहुंचाया।’

 


Yuvraj Noida Techie Death Case Father Alleges Negligence Says Son Was Left at God Mercy

युवराज को श्रद्धांजलि देते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बेटे को बचाने की कोशिश करने वाले डिलीवरी बॉय मोनिंदर और प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद

उन्होंने डिलीवरी बॉय मोनिंदर का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि उसने किसी की परवाह किए बगैर नाले में छलांग लगाई। मेरे बेटे को बचाने की कोशिश की। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित करने पर यूपी सरकार का भी आभार जताया। 

 


Yuvraj Noida Techie Death Case Father Alleges Negligence Says Son Was Left at God Mercy

युवराज को श्रद्धांजलि देते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


साथ ही देश की जनता, मीडिया, सोसाइटी के निवासियों और स्थानीय प्रशासन को न्याय की इस यात्रा में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। शोकसभा के दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एडीसीपी ग्रेनो सुधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में सोसाइटी निवासी मौजूद थे। हालांकि इन सभी ने मीडिया से दूरी बरती।




Source link