West Bengal:’भाजपा के इशारे पर विपक्ष को कुचल रहा चुनाव आयोग’, ममता बनर्जी का Ec पर हमला – Election Commission Crushing Opposition At Behest Of Bjp West Bengal Cm Mamata Banerjee Attacks Ec


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को ‘दुखद तमाशा’ करार देते हुए आरोप लगाया कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। इसके साथ ही आयोग विपक्ष को कुचलने के साथ-साथ भारतीय लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रहा है।

एक्स पर साधा निशाना

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा, उन्होंने पोस्ट में लिखा कि चुनाव आयोग ‘ भाजपा, अपने आका के इशारे पर, विपक्ष को कुचलने और भारतीय लोकतंत्र की नींव को नष्ट करने में लगे हैं, और फिर भी उनमें मतदाता दिवस मनाने की हिम्मत है।’ 

ये भी पढ़ें: AIADMK और DMK में मौजूद हैं TVK के स्लीपर सेल, विजय की पार्टी के नेता का चौंकाने वाला दावा

‘जल्दबाजी में SIR करा रहा चुनाव आयोग’

अपने पोस्ट में ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन)  SIR को अनुचित जल्दबाजी में करा रहा है। आयोग ‘तार्किक विसंगतियों’ के नाम पर नए-नए बहाने गढ़ रहा है, जिससे आम लोगों को परेशान किया जा रहा है और उन्हें उनके चुनावी अधिकारों से वंचित कर रहा है। मैं इस आचरण से बेहद दुखी और परेशान हूं।’ 



Source link