Maharashtra:‘मुंब्रा को हरा कर देंगे’ बयान पर Aimim कॉरपोरेटर सहर ने मांगी माफी, दी सफाई – Aimim Corporator Sahar Apologizes For His Statement We Will Defeat Mumbra And Gives Clarification Maharashtr


‘मुंब्रा को हरा कर देंगे’ बयान को लेकर हुए विवाद के बीच नव-निर्वाचित AIMIM कॉरपोरेटर सहर शेख ने अपने बयान पर सफाई दी है। पुलिस के अनुसार, शेख ने कहा है कि उनका बयान पार्टी के हरे रंग के झंडे और चुनावी सफलता के संदर्भ में था और उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को बुरा लगा हो तो वह इसके लिए माफी मांगती हैं।

15 जनवरी को दिया था बयान

गौरतलब है कि 15 जनवरी को हुए ठाणे नगर निगम चुनाव में सहर शेख ने वार्ड नंबर 30 से जीत दर्ज की थी। जीत के बाद उन्होंने कहा था कि अगले पांच वर्षों में मुंब्रा से सभी उम्मीदवार AIMIM के होंगे। मुस्लिम-बहुल मुंब्रा क्षेत्र, NCP (SP) विधायक जितेंद्र आव्हाड के मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां पार्टी की कुछ इलाकों में मजबूत पकड़ मानी जाती है।

23 जनवरी को दी लिखित सफाई

मुंब्रा पुलिस के मुताबिक, 23 जनवरी को सहर शेख ने लिखित रूप में स्पष्ट किया कि उनका बयान किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं था और न ही उनका उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना था। उन्होंने कहा कि वह तिरंगे का सम्मान करती हैं और देश के प्रति पूरी निष्ठा रखती हैं।

ये भी पढ़ें: ‘भाजपा के इशारे पर विपक्ष को कुचल रहा चुनाव आयोग’, ममता बनर्जी का EC पर हमला

भाजपा सांसद ने एक्स पर शेयर किया पत्र

पुलिस ने एक पत्र में बताया कि अगर उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो शेख ने सार्वजनिक रूप से और लिखित रूप में माफी मांगी है। यह पत्र मुंब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे के हवाले से जारी किया गया, जिसे पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा किया।

ये भी पढ़ें: भारत पहुंचे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, एंटोनियो लुइस और उर्सुला लेयेन, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

पुलिस ने शेख को जारी किया है नोटिस

पुलिस ने शेख के बयान को ‘उकसाऊ’ मानते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत उन्हें नोटिस जारी किया है और भविष्य में सार्वजनिक मंचों से ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत दी है, जिससे किसी की भावनाएं भड़क सकती हैं।

अन्य वीडियो



Source link