प्रेमी ने काटी प्रेमिका की गर्दन:hr थी मिंकी, विनय कंप्यूटर ऑपरेटर; बोरे में मिली बिना सिर और कपड़ों के लाश – Lover Slits His Girlfriends Throat Stuffs Her Body In A Sack Flees In Agra



यूपी के आगरा स्थित जवाहर पुल (थाना एत्माद्दौला) पर 23 जनवरी की रात 1 बजे बोरे में मिली सिर कटी लाश पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया निवासी 25 वर्षीय मिंकी शर्मा की थी। वह संजय प्लेस के मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर स्थित प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थी। 24 घंटे बाद रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। 




Trending Videos

lover slits his girlfriends throat stuffs her body in a sack flees In Agra

मिंकी के घर के बाहर खड़े लोग
– फोटो : अमर उजाला


दूसरे लड़के से मिलने लगी थी मिंकी

कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत ने उसकी हत्या कर शव को फेंका था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। मगर 6 महीने से मिंकी किसी और से भी बात करने लगी थी। यह बात विनय को बुरी लगने लगी। उसने मिलने के बहाने प्रेमिका को ऑफिस बुलाया। विवाद के बाद चाकू से एक के बाद एक आठ से अधिक वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। शव को यमुना में फेंकने ले गया। मगर बोरा उठा नहीं पाने के कारण पुल पर छोड़कर भाग गया। मृतका के सिर, कपड़ों, मोबाइल को शाहदरा इलाके में झरना नाला में फेंक आया।


lover slits his girlfriends throat stuffs her body in a sack flees In Agra

मिंकी के घर के बाहर खड़े लोग
– फोटो : अमर उजाला


6 फरवरी को भाई की शादी

पार्वती विहार निवासी अशोक शर्मा एक कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं। उनकी तीन बेटियां थीं। इनमें विंती और रिंकी शादीशुदा हैं। बहनों में मिंकी सबसे छोटी थी। उससे छोटा भाई दीपक है। वह प्राइवेट जॉब करता है। उसकी 6 फरवरी की शादी है। मिंकी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद संजय प्लेस में मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर स्थित एक कंपनी में एचआर थीं। 


lover slits his girlfriends throat stuffs her body in a sack flees In Agra

मिंकी के घर के बाहर खड़े लोग
– फोटो : अमर उजाला


शादी का कार्ड कोरियर करने की बात कहकर निकली थी

23 जनवरी की दोपहर 2 बजे वो घर से निकली थीं। उन्होंने परिजन से भाई की शादी का कार्ड कोरियर करने के लिए जाने की बात कही थी। रात आठ बजे तक नहीं आने पर परिजन ने तलाश की। फोन मिलाया, लेकिन वो बंद आया। परिजन ऑफिस गए। मगर बंद मिला। रात 10 बजे थाना ट्रांस यमुना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।


lover slits his girlfriends throat stuffs her body in a sack flees In Agra

मिंकी
– फोटो : अमर उजाला


लाश के ऊपर नहीं थे कपड़े

उधर, रात तकरीबन 1 बजे लोगों ने जवाहर पुल पर एक बोरा पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो सिर कटी लाश मिली। कपड़े भी नहीं पहने थे। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज से एक युवक स्कूटी पर बोरा लेकर जवाहर पुल की तरफ आता नजर आया। उधर, मृतका के परिजन भी तलाश में लगे थे। गुमशुदगी के आधार पर शनिवार देर रात पहचान होने पर पुलिस मृतका के ऑफिस पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में विनय राजपूत बोरे को खींचकर ऑफिस से बाहर लेकर जाता नजर आया।




Source link