Bihar:ugc के नए नियमों से नाराज युवक पर पीएम को अपशब्द कहने का आरोप, आपत्तिजनक वीडियो की जांच में जुटी पुलिस – Chhapra News: Angered By New Rules Of Ugc Youth Abused Pm Police Is Investigating Objectionable Video


बिहार के छपरा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

 

यूजीसी नियमों को लेकर नाराजगी जताने का दावा

आरोप के मुताबिक, वायरल वीडियो में युवक यूजीसी के नए नियमों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करता नजर आता है। इसी क्रम में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और धमकी देता हुआ दिखता है। वीडियो में प्रधानमंत्री की हत्या से जुड़े पुराने घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिसे गंभीर माना जा रहा है।

 

पहले भी विवादों में रहा है युवक

जानकारी के अनुसार, वीडियो बनाने वाला युवक इससे पहले भी सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा भड़काने से जुड़ी गतिविधियों के कारण चर्चा में रह चुका है। उस दौरान भी उसका वीडियो वायरल हुआ था और वह पुलिस के रडार पर आया था। इस बार सीधे प्रधानमंत्री को धमकी दिए जाने से मामला और संवेदनशील हो गया है।

पढ़ें- Republic Day: बिहार के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर लगे ‘जिन्ना जिंदाबाद’ के नारे, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

 

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

वीडियो वायरल होने के बाद सारण पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। वीडियो की सत्यता, युवक की पहचान और उसके पिछले रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। कई लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल सभी की निगाहें सारण पुलिस की कार्रवाई और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं।



Source link