100 Km/h थी गाड़ी की रफ्तार:टायर फटते ही हाइवे पर तीन बार पलटी कार, खंभे से टकराई; दो की दर्दनाक मौत, Video – Two Friends Die As Car Overturns On Highway In Amroha


संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा।
Published by: विकास कुमार

Updated Mon, 26 Jan 2026 10:48 PM IST

सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे के समय कार की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर रही होगी। फिल्मी अंदाज में हुआ पूरा हादसा हाईवे पर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 


Two friends die as car overturns on highway in Amroha

हादसे में दो दोस्तों की मौत
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यूपी के अमरोहा स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार टायर फटते ही हवा में उछलकर पहले बिजली के खंभे से कराई और फिर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जाकर पलट गई। कार ने लगातार तीन पलटी खाई और फिर सीधी हो गई। भीषण हादसे में क्षितिज अग्निहोत्री (35) और शिवांग सक्सेना (33) की मौत हो गई। हादसे में बाद हाईवे पर जाम की हालत बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों दोस्तों के शवों को घर ले गए। 

Trending Videos







Source link