Allu Arjun Congratulates His Brother Allu Sirish For Engagement With Nayanika And Ram Charan Also Shares Post – Amar Ujala Hindi News Live


बीते दिन 31 अक्तूबर को साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के भाई और एक्टर अल्लू सिरीश ने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की। इस समारोह में साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार शामिल रहे। इस अहम मौके पर अल्लू अर्जुन ने अपने भाई को खास अंदाज में बधाई दी। इसके अलावा राम चरण ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए तस्वीर साझा की है।

अल्लू अर्जुन ने कहा- इस पल का इंतजार था


अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एक्स अकाउंट पर दो तस्वीर साझा की है, जो उनके भाई के सगाई के दौरान की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘घर पर शानदार समारोह शुरू, परिवार में एक नया सदस्य। हम इस खुशी के पल का इंतजार काफी समय से कर रहे थे।  मेरे प्यारे भाई अल्लू सिरीश को बधाई और परिवार में नयनिका का हार्दिक स्वागत है। आप दोनों को प्यार और खुशियों से भरी एक खूबसूरत शुरुआत की शुभकामनाएं।’

 


राम चरण ने खास तस्वीर साझा कर दी बधाई


अभिनेता राम चरण ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ग्रुप तस्वीर साझा की है। इसमें श्रीजा कोनिडेला, लावण्या त्रिपाठी, वरुण तेज, अल्लू बॉबी, उपासना कोनिडेला, स्नेहा रेड्डी और अल्लू अर्जुन भी नजर आ रहे हैं। ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, ‘आपके लिए बहुत खुश हूं अल्लू सिरीश, बधाई हो आपको और नयनिका को। सदा खुश रहें।’

 





Source link

Leave a Comment