{“_id”:”6974d806a5215863be08843f”,”slug”:”amar-ujala-batras-podcast-republic-day-special-kargil-war-siachen-war-captain-akhilesh-sharma-capt-shashikant-2026-01-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amar Ujala Batras: माइनस 28 डिग्री में कारगिल युद्ध लड़े योद्धा की कहानी, खुद उन्हीं की जुबानी, देखें पॉडकास्ट”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

अमर उजाला बतरस।
– फोटो : AUW
भारत की आजादी की जंग से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक देश में जब-जब शौर्य की बात आई है, तब लोगों के जहन में सिर्फ एक ही आवाज आती है। यह आवाज है सुरक्षाबलों की, जो कि हर वक्त देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस हफ्ते अमर उजाला बतरस पर चर्चा हुई ऐसे ही एक शूरवीर और उनसे जुड़े वीरता और साहस के घटनाक्रम की।
इस पूरे पॉडकास्ट को आप शनिवार रात आठ बजे अमर उजाला के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुन सकते हैं।