Bangladesh:ढाका में मिले जयशंकर और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर; दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात – Pakistan’s National Assembly Speaker Briefly Interacts With Eam Jaishankar In Dhaka


ढाका में भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं के बीच एक संक्षिप्त लेकिन अहम बातचीत हुई है। यह मुलाकात पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच हुई। यह मुलाकात बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के मौके पर ढाका में हुई। दोनों नेता वहां अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

 

ये भी पढ़ें – Khaleda Zia: ‘वह मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ विश्वास वाली नेता थीं’, खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक पत्र

हाथ मिलाकर किया अभिवादन

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जब स्पीकर अयाज सादिक बांग्लादेश की संसद में खालिदा जिया के लिए रखी गई शोक पुस्तिका में संदेश लिख रहे थे, उसी दौरान विदेश मंत्री जयशंकर से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया।

मई 2025 के टकराव के बाद पहली बड़ी उच्चस्तरीय पहल

पाकिस्तान ने इस मुलाकात को मई 2025 में हुए भारत-पाक तनाव के बाद दोनों देशों के बीच पहली महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय संपर्क बताया है। पाकिस्तान का कहना है कि यह पहल भारतीय पक्ष की ओर से हुई।

पाकिस्तान ने फिर दोहराए बातचीत के प्रयास

पाकिस्तानी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान हमेशा से बातचीत, संयम, शांति प्रयासों पर जोर देता रहा है। इसके साथ ही उसने पहलगाम हमले (जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी) को लेकर संयुक्त जांच और शांति वार्ता के प्रस्ताव भी दोहराए।

ये भी पढ़ें – Bangladesh: यूनुस सरकार में लगी इस्तीफों की झड़ी, अब स्वास्थ्य सलाहकार सैयदुर रहमान ने भी छोड़ा पद

सोशल मीडिया पर भी साझा की गई तस्वीर

इस मुलाकात की एक तस्वीर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की गई। पोस्ट में लिखा गया कि ढाका में अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले दोनों नेताओं ने आपस में शुभकामनाएं दीं।





Source link