Bcb:खिलाड़ियों की मांग के आगे झुका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया; जानें पूरा मामला – Bangladesh Cricket Board Has Removed Nazmul Islam As Chairman Of The Board’s Finance Committee


बांग्लादेश क्रिकेट में चल रही उठापठक के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने नजमुल इस्लाम को बीसीबी के वित्तीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया है।


Bangladesh Cricket Board has removed Nazmul Islam as chairman of the board’s finance committee

तमीम इकबाल और नजमुल इस्लाम
– फोटो : PTI/Twitter



विस्तार


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने खिलाड़ियों की मांग के आगे झुक गया और उसने नजमुल इस्लाम को बोर्ड के वित्तीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। नजमुल को लेकर बांग्लादेश के खिलाड़ियों में काफी रोष था और क्रिकेट वेलफेयर्स एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने नजमुल के इस्तीफे तक देश में क्रिकेट का बहिष्कार करने की मांग कर दी थी। विवाद बढ़ता देख बीसीबी ने नजमुल को हटा दिया है। 

Trending Videos



Source link