Bengal Politics:अमित शाह के दो-तिहाई बहुमत के दावे पर टीएमसी का पलटवार, कहा- 50 सीटें भी नहीं जीत पाएगी भाजपा – West Bengal Politics Assembly Election Amit Shah Claim Trinamool Congress Reaction Bjp Claims Mamata Banerjee


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उनके इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने उन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी चुनावों को लेकर किए गए ये दावे पूरी तरह आधारहीन हैं। 

ये भी पढ़ें:-  West Bengal: ‘एआई तकनीक का इस्तेमाल कर एसआईआर किया जा रहा’, बांकुड़ा रैली में ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

क्या बोले टीएमसी नेता?

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शाह की टिप्पणियां खोखले दावों पर आधारित हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनावों में 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। बसु ने कहा, ‘शाह एक पर्यटक की तरह आते-जाते रहेंगे। ऐसी यात्राओं से कोई फायदा नहीं होगा और उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।’

गृह मंत्री ने क्या कहा?

इससे पहले, कोलकाता में ही अमित शाह ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया ‘भाजपा 2026 में दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य में अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा ‘हम न सिर्फ घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें बाहर भी निकालेंगे।15 अप्रैल, 2026 के बाद बंगाल में भाजपा की नई सरकार होगी, क्योंकि जनता ने मन बना लिया है।’

शाह ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘यह आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि महिलाओं को शाम सात बजे के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। हम किस युग में जी रहे हैं? क्या हम मुगल काल में जी रहे हैं? उन्होंने आगे कहा, ‘ममता जी यह एक आजाद भारत है। यह सुनिश्चित करना कि महिलाएं जब चाहें सुरक्षित रूप से बाहर निकल सकें, एक संवैधानिक अधिकार है। आपकी सरकार यह बुनियादी सुरक्षा देने में विफल रही है।’

शाह पर टीएमसी का पलटवार

शाह की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए, तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मंत्री शशि पांजा ने केंद्रीय गृह मंत्री से दुर्गा पूजा और क्रिसमस जैसे त्योहारों के समय बंगाल आने का आग्रह किया, जब हजारों महिलाएं आजादी से घूमती हैं। उन्होंने कहा, ‘अमित जी को महिला सुरक्षा पर उपदेश नहीं देना चाहिए। आपकी पार्टी के कार्यकर्ता बिल्किस बानो के दोषियों को माला पहनाते हैं और कुलदीप सेंगर व बृजभूषण जैसे लोगों को बचाते हैं।’

ये भी पढ़ें:-  बंगाल की सियासत पर बोले अमित शाह: घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर होगा 2026 का चुनाव; यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला

पांजा ने शाह और केंद्र सरकार पर अपराजिता विधेयक को पारित होने में बाधा डालने का आरोप भी लगाया। बंगाल में औद्योगिक गिरावट के शाह के दावों पर पांजा ने कहा कि 2011 से राज्य में 13.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बंगाल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है और शाह औद्योगिक विकास के बारे में झूठ फैला रहे हैं।’

अन्य वीडियो-



 



Source link