India
oi-Smita Mugdha
Bengaluru
Metro:
देश
के
प्रमुख
आईटी
सिटी
बेंगलुरु
के
लोगों
के
लिए
मेट्रो
बड़ी
राहत
बनकर
आई
है।
शहर
के
यात्रियों
को
नवंबर
के
महीने
में
एक
और
और
खुशखबरी
मिलने
वाली
है।
बेंगलुरु
मेट्रो
रेल
कॉर्पोरेशन
(BMRCL)
ने
घोषणा
की
है
कि
1
नवंबर
2025
से
येलो
लाइन
पर
पांचवीं
मेट्रो
ट्रेन
का
परिचालन
शुरू
हो
जाएगा।
इस
नई
ट्रेन
के
जुड़ने
से
यात्रियों
को
अगली
गाड़ी
के
लिए
15
मिनट
का
ही
इंतजार
करना
पड़ेगा।
शहरवासियों
की
ओर
से
ट्रेन
संख्या
बढ़ाने
की
मांग
लगातार
की
जा
रही
थी।
पहले
जहां
यात्रियों
को
एक
ट्रेन
से
दूसरी
ट्रेन
के
बीच
लगभग
25
मिनट
का
इंतज़ार
करना
पड़ता
था,
वहीं
अब
यह
समय
15
मिनट
तक
का
हो
जाएगा।
यह
कदम
बेंगलुरु
के
दक्षिणी
इलाकों
आरवी
रोड
से
लेकर
बोमसंद्रा
तक
आने-जाने
वालों
के
लिए
बड़ी
राहत
लेकर
आएगा।
इससे
ऑफिस
आने-जाने
वालों
के
साथ
ही
आम
लोगों
और
स्टूडेंट्स
को
काफी
राहत
मिलेगी।

Bengaluru
Metro
की
फ्रीक्वेंसी
बढ़ाई
जाएगी
⦁
मेट्रो
प्रशासन
के
अधिकारियों
के
मुताबिक,
अभी
येलो
लाइन
पर
चार
ट्रेनें
परिचालन
में
हैं
और
पांचवीं
ट्रेन
के
जुड़ने
के
बाद
फ्रीक्वेंसी
19
मिनट
से
घटकर
15
मिनट
रह
जाएगी।
⦁
इससे
पीक
आवर्स
में
यात्रियों
की
भीड़
कम
होगी
और
सफर
अधिक
सुगम
बनेगा।
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
यह
नया
ट्रेनसेट
सभी
तकनीकी
और
सुरक्षा
मानकों
को
पूरा
करता
है।
यह
भी
पढ़ें:
Bengaluru-Mumbai
train:
बेंगलुरु-मुंबई
सुपरफास्ट
ट्रेन
हो
रही
शुरू,
18
घंटे
से
बहुत
कम
हो
जाएगा
सफर
का
समय
⦁
ट्रायल
रन
भी
सफलतापूर्वक
पूरा
कर
चुका
है।
ट्रेन
की
फ्रीक्वेंसी
बढ़ाने
से
सबसे
ज्यादा
राहत
दक्षिणी
बेंगलुरु
के
लोगों
को
मिलेगी
जहां
बड़ी
संख्या
में
प्रोफेशनल
रहते
हैं।
Namma
Metro
बनेगी
शहर
की
लाइफलाइन
येलो
लाइन
बेंगलुरु
की
सबसे
व्यस्त
रूट्स
में
से
एक
मानी
जाती
है।
यह
दक्षिणी
इलाकों
को
जोड़ती
है,
जहां
ऑफिस
जाने
वाले
और
छात्रों
की
संख्या
अधिक
है।
भीड़भाड़
और
ट्रैफिक
से
जूझते
यात्रियों
के
लिए
मेट्रो
सबसे
भरोसेमंद
विकल्प
बन
चुकी
है।
अब
फ्रीक्वेंसी
बढ़ने
से
लोगों
को
राहत
मिलेगी
और
ट्रैफिक
पर
भी
सकारात्मक
असर
पड़ेगा।
बेंगलुरु
मेट्रो
प्रशासन
का
लक्ष्य
है
कि
2026
तक
येलो
लाइन
पर
ट्रेन
फ्रीक्वेंसी
को
और
बढ़ाकर
हर
10
मिनट
की
जा
सके।
साथ
ही,
मेट्रो
नेटवर्क
के
अन्य
कॉरिडोरों-पर्पल,
ग्रीन
और
पिंक
लाइन-पर
भी
ट्रेन
संख्या
बढ़ाने
की
योजना
बनाई
जा
रही
है।
मेट्रो
के
विस्तार
से
शहर
के
सड़क
परिवहन
पर
दबाव
कम
होने
की
उम्मीद
है।
यह
भी
पढ़ें:
Bengaluru
Metro
का
किराया
बढ़ाने
पर
बवाल,
सांसद
तेजस्वी
सूर्या
ने
BMRCL
से
कर
दी
ये
बड़ी
डिमांड
-

UPSC Student Murder: ‘लाश की घी से मालिश, शराब से नहलाया-DNA राख किया’, फॉरेंसिक स्टूडेंट अमृता कहां चूकी?
-

Komal Bewafa: 8 साल की शादी-2 बेटों को छोड़ प्रेमी संग भागी, पति ने दी जान, नोट में लिखा- बच्चों संग बुरा होगा
-

Gold Price Today: गोल्ड की खरीदारी का बड़ा मौका! लंबे समय के बाद सोना हुआ सस्ता, चेक करें आज कितने गिरे दाम
-

Jyoti Singh: ‘गर्भपात ना होता तो आज गोद में लल्ला होता’, फूट-फूटकर रोई पवन सिंह की पत्नी, सामने आया Video
-

Mahagathbandhan Manifesto Highlights: घोषणा पत्र में राहुल से बड़े तेजस्वी, महिलाओं को 30 हजार, जानें 20 प्रण
-

चिराग पासवान के साथ छठ पर वायरल हुई ये ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
-

8th pay commission: कौन हैं SC की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई, जो बनीं 8वें वेतन आयोग की चेयरपर्सन
-

8th Pay Commission: 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा! कैबिनेट से 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी, बढ़ेगी सैलरी?
-

जर्मनी जा रही फ्लाइट में भारतीय छात्र ने मचाया उत्पात, 2 नाबालिगों को कांटे वाले चम्मच से गोदा
-

Shreyas Iyer Health update: देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले श्रेयस अय्यर आए ICU से बाहर, अब कैसी है तबीयत?
-

Bihar Chunav 2025: ‘खेसारी नचनिया तो क्या हेमा मालिनी सीता हैं’, कौन हैं ओम प्रकाश सिंह जिन्होंने उगला जहर?
-

School Holiday: छठ और चक्रवात के चलते इन राज्यों में आज स्कूल रहेंगे बंद