Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
सलमान
खान
का
लोकप्रिय
रियलिटी
शो
‘बिग
बॉस
19’
इन
दिनों
खूब
सुर्खियां
बटोर
रहा
है।
हर
हफ्ते
की
तरह
इस
बार
भी
शो
में
नॉमिनेशन
ड्रामा
देखने
को
मिला।
इस
हफ्ते
बेघर
होने
के
लिए
चार
प्रतियोगियों
–
नेहल
चुडासमा,
बसीर
अली,
प्रणित
मोरे
और
गौरव
खन्ना
–
को
नॉमिनेट
किया
गया
था।
हालांकि,
वोटिंग
के
बाद
नेहल
चुडासमा
और
बसीर
अली
को
घर
से
बाहर
का
रास्ता
दिखा
दिया
गया।

बसीर
अली
के
एलिमिनेशन
पर
फैंस
का
गुस्सा
फूटा
बसीर
अली
के
बाहर
होने
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
दर्शकों
ने
अपना
गुस्सा
जाहिर
किया।
कई
फैंस
ने
मेकर्स
पर
पक्षपात
के
आरोप
लगाए
और
कहा
कि
‘बिग
बॉस
19’
अब
निष्पक्ष
नहीं
रहा।
कुछ
दर्शकों
का
मानना
था
कि
शो
में
अभी
भी
ऐसे
कंटेस्टेंट
मौजूद
हैं
जो
बसीर
से
कम
deserving
हैं,
फिर
भी
उन्हें
बचा
लिया
गया।
एक
यूज़र
ने
ट्वीट
किया,
“इतिहास
याद
रखेगा
कि
कलर्स
टीवी
ने
सबसे
बड़ी
गलती
की
है।
आपने
सबसे
सक्षम
खिलाड़ी
को
बाहर
कर
दिया।”
वहीं,
एक
अन्य
यूज़र
ने
उमर
रियाज़
के
सीज़न
का
ज़िक्र
करते
हुए
लिखा,
“यह
अब
तक
का
सबसे
गलत
एलिमिनेशन
है।
बसीर
टॉप
5
के
लायक
थे,
लेकिन
उन्हें
13वें
स्थान
पर
निकाल
दिया
गया।”
फैंस
ने
उठाई
दोबारा
मौका
देने
की
मांग
कुछ
दर्शकों
ने
उम्मीद
जताई
कि
बसीर
को
सीक्रेट
रूम
में
भेजा
जाएगा
या
उन्हें
वाइल्ड
कार्ड
एंट्री
के
जरिए
फिर
से
मौका
मिलेगा।
एक
फैन
ने
लिखा,
“बसीर
में
गेम
जीतने
का
जज़्बा
था,
लेकिन
अमाल
के
ग्रुप
में
रहकर
उन्होंने
खुद
का
गेम
कमजोर
कर
लिया।
फिर
भी
वह
टॉप
5
के
योग्य
थे।”
सोशल
मीडिया
पर
छाया
#BringBackBaseer
ट्रेंड
बसीर
के
समर्थन
में
ट्विटर
(X)
पर
#BringBackBaseer
ट्रेंड
करने
लगा।
कई
यूज़र्स
ने
लिखा
कि
अगर
यह
खबर
सच
है,
तो
यह
शो
पिछले
सीज़न
की
तरह
ही
कॉपी-पेस्ट
बन
गया
है,
जहाँ
विनर
पहले
से
तय
था।
दर्शक
अब
मेकर्स
से
पारदर्शिता
की
मांग
कर
रहे
हैं
और
उम्मीद
कर
रहे
हैं
कि
आने
वाले
एपिसोड
में
कुछ
बड़ा
ट्विस्ट
देखने
को
मिलेगा।
-

‘बिग बॉस 19’ के घर में होंगे अमाल और तान्या आमने सामने, नीलम की वजह से छिड़ी लड़ाई
-

गौरव खन्ना की पीठ पर दोस्त अभिषेक बजाज ने घोंपा चाकू, चली ऐसी चाल प्रणित भी हुए हैरान!
-

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने लगाए मेकर्स पर गंभीर आरोप, सलमान खान के शो के बारे में लिखी ऐसी बात
-

तान्या मित्तल की चुगली ने तोड़ दी दो कंटेस्टेंट की दोस्ती, मिल गई सरेआम धमकी
-

Who Is Divya Suresh: कौन हैं बिग बॉस फेम दिव्या सुरेश, हिट-एंड-रन केस में 3 को जख्मी करके हुईं फरार?
-

Aaj Ka Tula Rashifal: अनावश्यक विवाद से बचने की कोशिश करें , पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

Aaj Ka Dhanu Rashifal: आज मिलेगा मेहनत का फल, काम में मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का धनु राशिफल
-

Aaj Ka Singh Rashifal: अपनों से हो सकता है मन-मुटाव, रखें क्रोध पर काबू, पढ़ें आज का सिंह राशिफल
-

सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे
-

Aaj Ka Kanya Rashifal: आगे बढ़ने के मिलेंगे अवसर, पढ़ें आज का कन्या राशिफल
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 23 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया